मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कांदिवली (पश्चिम) के न्यू लिंक रोड पर स्थित श्री परमहंस स्वामी अड़गड़ानंदजी महाराज चौक के पास तुलजा भवानी वेलफेयर सोसाइटी में स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई.
आग लगने का सही कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं.
दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोक दिया और कुछ ही समय में उस पर काबू पा लिया.
अगर समय पर आग नहीं बुझाई जाती, तो यह आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों तक फैल सकती थी, जिससे भारी नुकसान हो सकता था.
घटना के समय रेस्टोरेंट में मौजूद स्टाफ और ग्राहक तुरंत बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी और क्या रेस्टोरेंट में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं.
गौरतलब है कि मुंबई में बीते कुछ महीनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
फिलहाल, आग से हुए नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT