Updated on: 10 June, 2025 05:01 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके बाद हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. एसएसपी ने बताया कि इस घटना में केस दर्ज कर लिया गया है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना (फोटो साभार: सोशल मीडिया)
भावनपुर के मैदपुर गांव में सोमवार शाम पांच सौ रुपये के विवाद में एक युवक की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और चाकू से उसका पेट रेत दिया. आरोपी मौके से फरार हो गए. थाना पुलिस ने पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया. घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके बाद हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. एसएसपी ने बताया कि इस घटना में केस दर्ज कर लिया गया है. मैदपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अफजल मेरठ में दर्जी का काम करता था. ईद के चलते अफजल पिछले दो दिन से घर पर ही था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. दर्जी का काम करने वाले अफजल की उसके पड़ोसी से झगड़े के बाद सरेआम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया. ईद के मौके पर अफजल दो दिन घर पर ही था.
इस दौरान वह अपने पड़ोसी नौशाद और एक अन्य युवक के साथ शराब पीता रहा. सोमवार शाम नौशाद ने अफजल से शराब के लिए 500 रुपये मांगे, लेकिन अफजल ने देने से मना कर दिया. दोनों नशे में थे और इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. मारपीट के बाद नौशाद अपने घर चला गया और अपने भाई इसरार के साथ ही चांद, समीर और यामीन को लेकर लौटा. सभी धारदार हथियारों से लैस थे. उन्होंने बीच सड़क पर अफजल को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. इसी बीच अफजल के भाई आदिल, सारिक और तारिक भी वहां पहुंच गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. नौशाद ने अफजल के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
अफजल को गंभीर हालत में आनंद अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस पर मामले को दबाने का भी आरोप लगा, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले में कार्रवाई की. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि परिजनों की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT