Updated on: 11 March, 2024 04:23 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Ghazipur Bus Accident: यूपी के गाजीपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां बस पर हाईटेंशन तार गिरने से आग लग गई. खबरों की मानें तो अब तक हादसे में 38 लोगों के इस हादसे का शिकार होने की बात सामने आई है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
Ghazipur Bus Accident: यूपी के गाजीपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां बस पर हाईटेंशन तार गिरने से आग लग गई. खबरों की मानें तो अब तक हादसे में 38 लोगों के इस हादसे का शिकार होने की बात सामने आई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मालूम जानकारी के मुताबिक हादसा मरदह में हुआ है, यहां एक बस शादी समारोह से लौट रही थी. मौके पर डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गए हैं. हादसा से जुड़ी जानकारियों पर जांच की जा रही है.
खबरों की मुताबिक, बस में मऊ के कोपागंज से बराती आ रहे थे. बरात मरदह के महाहर धाम आ रही थी. इस दौरान कच्चे रास्ते में बस के साथ ये दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. बस में 38 लोग सवार थे.
गाजीपुर में मरदह क्षेत्र में दिल दहलाने वाला हादसा! क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात ले जा रही मिनी बस 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई और उसमें आग लग गई... पूरा बस जलकर खाक हो गया। बस में 38 लोगों के होने की सूचना है।#ghazipur #Accident #Ghazipuraccident pic.twitter.com/lOvxQWRl15
— Riya Pandey (@pandeyriya0607) March 11, 2024
हादसे की जानकारी सीएम योगी को हुई तो उन्होंने दुख जताया और राहत बचाव कार्य तेज़ी से करने के निर्देश दिए. हादसे में घायल लोगों को मऊ के अस्पताल में भेजा गया है. हादसे को लोग हाईटेंशन तार और करंट के कारण दूर से ही देखते रहे. इसके बाद बिजली विभाग को करंट बंद करने की जानकारी दी गई. करंट बंद होने की पुष्टि के बाद ही लोग बस तक पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका.
इस हादसे पर वाराणसी के डीआईजी ओपी सिंह ने कहा कि बस हाइटेंशन तार की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया. हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की सूचना है. इस हाइटेंशन तार में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस पर तार सटते ही वहां से तेज चिंगारियां निकलने लगी. अंदर मौजूद लोग चीखने लगे. कुछ लोग कूदे कुछ वहीं फंसे रहे. इससे पहले कोई कुछ कर पाता बस में आग लग गई. हादसे में कितने लोगों की जान गई इसका सही आंकड़ा अभी पता नहीं चल सका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT