Updated on: 16 June, 2024 03:30 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मछुआरे ने युवक को तीन जोरदार थप्पड़ मारे, जिससे वहां खड़े दर्शक भी हैरान रह गए.
Couple Suicide Attempt Video Viral: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक लड़के और लड़की ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक युवक और युवती को नदी में कूदते हुए और फिर मछुआरों द्वारा बचाए जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते है कि पहले युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन सौभाग्य से, वहां मौजूद कुछ मछुआरों ने समय रहते उन्हें देख लिया. मछुआरों ने तुरंत अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में कूदकर दोनों को बचा लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस घटना में सबसे दिलचस्प पहलू तब सामने आया जब एक मछुआरे ने युवक को बचाने के बाद उसकी जमकर पिटाई की. मछुआरे ने युवक को तीन जोरदार थप्पड़ मारे, जिससे वहां खड़े दर्शक भी हैरान रह गए. मछुआरे का कहना था कि यह थप्पड़ प्रेमी के प्रेम रोग को ठीक करने के लिए थे. मछुआरे ने कहा कि युवक को अपनी जान की कीमत समझनी चाहिए और इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए.
आत्महत्या करने गोमती नदी में कूदे युवक को पहले मछुआरे ने बचाया
— Priya singh (@priyarajputlive) June 15, 2024
उसके बाद थप्पड़ों से पीटा।
2 दिन पहले भी यह युवक गोमती नदी में छलांग लगा चुका था.
यूपी के सुल्तानपुर का मामला pic.twitter.com/k0bbkvHHkk
इस घटना को देख रहे लोगों की प्रतिक्रिया भी कुछ कम मजेदार नहीं थी. लोगों का मानना था कि इस तरह की हरकतें करने वाले युवाओं को सबक सिखाना जरूरी है ताकि वे भविष्य में इस तरह के आत्मघाती कदम उठाने से बचें. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि मछुआरे ने किस तरह से युवक और युवती को बचाया और फिर युवक की जमकर पिटाई की. लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग मछुआरे की साहसिकता की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उसकी पिटाई को भी उचित ठहरा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT