Updated on: 18 December, 2023 09:27 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अंडरवर्ल्ड के डॉन दाउद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया है. उसकी हालत खराब है इसके बाद उसे पाकिस्तान में करांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दाऊद इब्राहिम/ फाइल फोटो
अंडरवर्ल्ड के डॉन दाउद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया है. उसकी हालत खराब है इसके बाद उसे पाकिस्तान में करांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहर किसने दिया, उसकी हालत अब कैसी है इस पर कोई खास जानकारी नहीं मिल पा रही है क्योंकि पाकिस्तान के इंटरनेट सर्वर को भी डाउन कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वहां न तो एक्स (पूर्व ट्विटर), फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्ब चल रहा है न किसी और माध्यम से जानकारी बाहर आ रही है. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि वहां से जानकारी बाहर न जाए इसके लिए ये सब किया गया है.
सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रविवार रात पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान की वर्चुअल रैली थी. इस दौरान हालात कुछ अच्छे नहीं थे और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. हालांकि कुछ लोग इसे दाउद इब्राहिम से भी जोड़कर देख रहे हैं.
पूरे पाकिस्तान में यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इमरान खान की रविवार रात 9 बजे वर्चुअल रैली थी, इंटरनेट सही न होने से इसे देखने में भी लोगों को काफी परेशानी हुई.
इस खबर की पुष्टि पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी ने की. इसके बाद ही इंटरनेट स्पीड को कम कर दिया गया. इस वीडियों में आरज़ू काज़मी ने कहा कि जावेद मियांदाद के संबंधी और भारतीय नागरिक दाउद इब्राहिम को पाकिस्तान में भर्ती कराया गया.
अब तक यह मात्र अफ़वाह लग रही थी परंतु पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी का ये वीडियो और पूरे पाकिस्तान में ट्विटर,यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया बंद किए जाने की ख़बर है इस बात की पुष्टि कर रही है कि दाऊद इब्राहिम को सचमुच ज़हर दे दिया गया है#दाऊद
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) December 17, 2023
pic.twitter.com/XZJIPBiSJS
आपको बता दें हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े 2022 के एक मामले में मुख्य आरोपी आरिफ अबुबकर शेख उर्फ आरिफ भाईजान के मुंबई के ठाणे स्थित घर को कुर्क कर लिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT