Updated on: 12 December, 2023 11:57 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Arjun Bisht, Tiger Shroff, Dance+ Pro, Shakti Mohan, Punit Pathak, Rahul Shetty, Remo Souza, टाइगर श्रॉफ, डांस+ प्रो, शक्ति मोहन, पुनित पाठक, राहुल शेट्टी, रेमो सूजा, Tv News
Dance Video
स्टार प्लस का पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस प्लस सातवें सीजन डांस + प्रो के साथ वापस आ गया है. रेमो डिसूजा और अन्य कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी की मजेदार केमिस्ट्री के साथ, डांस प्लस, डांस + प्रो के साथ दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखने की अपनी विरासत को जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डांस + प्रो के कंटेस्टेंट अलग अलग डांस फॉर्म्स और स्टाइल शोकेस करेंगे, उनमें से एक हैं अर्जुन बिष्ट, जो ऋषिकेश के रहने वाले हैं। अर्जुन बिष्ट अपने एनिमल फ्लो डांस फॉर्म के लिए जाने जाते हैं. एनिमल फ्लो में अर्जुन बिष्ट कीड़ों और जानवरों की मूवमेंट्स से प्रेरणा लेते हैं. वह एक नेचर लवल हैं। इन्होंने वास्तव में डांस + प्रो के मंच पर कुछ अनोखा देखने के लिए हमारे उत्साह को बढ़ा दिया है, और हम मॉडर्न ट्विस्ट के साथ इन नए देसी मूव्स को देखने के लिए इंतजार करना अब मुश्किल हो रहा है.
View this post on Instagram
इस सीजन में यकीनन दर्शकों को कई तरह के टैलेंट और परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा। कंटेम्परेरी हिप-हॉप से लेकर इंडियन क्लासिकल और फ्रीस्टाइल बी-बॉयिंग तक, दर्शक स्टार प्लस के डांस + प्रो के मंच पर कई और डांस फॉर्म्स को देख सकते हैं. देश भर से कंटेस्टेंट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और सुपर जज रेमो डिसूजा और कैप्टन शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी के गाइडेंस में अपने डांसिंग स्किल्स को और निखारेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT