ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > 1965 जंग के हीरो अब्दुल हमीद पर आधारित बुक का मोहन भागवत ने किया विमोचन, जल्द बनेगी फिल्म

1965 जंग के हीरो अब्दुल हमीद पर आधारित बुक का मोहन भागवत ने किया विमोचन, जल्द बनेगी फिल्म

Updated on: 03 July, 2024 12:59 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

आज से करीब 60 साल पहले अब्दुल हमीद की शहादत हुई थी.

फिल्म का कुछ हिस्सा वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामपुर में भी शूट होगा.

फिल्म का कुछ हिस्सा वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामपुर में भी शूट होगा.

Abdul Hamid: इतिहास गवाह हैं कि आज जिन अनुकूल परिस्थितियों में लोग अपना सुखी जीवन गुजर-बसर कर रहे है वो वीर- सपूतों की कुर्बानी की देन हैं और फिल्मी इतिहास में भी इनकी शहादत की अमर गाथा को सलाम किया जाता हैं. जी हां , ऐसे अनछुए वीर योद्धाओं के योगदान को देश की जनता तक पहुँचाना, बहुत बड़ा धर्म हैं और ऐसी ही एक नेक कोशिश हैं ,वरिष्ठ पत्रकार और फ़िल्म मेकर रामाचंद्रन की, जिनकी हाल ही में रिलीज हुई किताब ` मेरे पापा परमवीर ` के जरिये बनेगी 1965 जंग के हीरो अब्दुल हमीद के जीवन पर फिल्म. 

आज से करीब 60 साल पहले अब्दुल हमीद की शहादत हुई थी. परमवीर चक्र से सम्मनित अब्दुल हमीद की फ़िल्म का नाम परमवीर से अच्छा कोई हो ही नही सकता. `मेरे पापा परमवीर` किताब के लेखक यस रामाचंद्रन ने काफी सालों की मेहनत- लगन, तत्परता और गहरे अध्ययन के आधार पर इस किताब के सारे तथ्य और असल घटनाओं को अपने किताब में उतारा है.  जिसमे जरिये फ़िल्म को एक सही दिशा देने में सहायता मिलेगा. फ़िल्म की सह मेकर अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने बताया कि कि 60 साल का वक्त इस फिल्म को बनाने में लग गया. हालांकि परमवीर चक्र के जीवन पर फिल्म बनने में इतना वक्त नहीं लगना चाहिए इसके साथ ही सैन्य सेवाओं को लेकर के लोगों के मन में जुनून पैदा हो ऐसा कुछ वह फिल्म में दिखाना चाहते है. उन्होंने बताया कि गर्व की बात है कि फिल्म डॉ रामचंद्र के लिखे पुस्तक पर आधारित है. देश के हर नागरिक को सैनिकों को धन्यवाद बोलना चाहिए. सरहद पर वह रक्षा करते हैं, जिसके कारण हम सुरक्षित रहते हैं.


निर्माता विक्रम खाखर ने बताया कि ये फिल्म में एक सामाजिक संदेश देने को उजागर भी करेगी. जहाँ ये संदेश होगा कि लोग जाति, धर्म से ऊपर उठकर अपने राष्ट्र को प्राथमिकता दें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान में पहली बार एक ऐसी फिल्म बनाई जो कि हॉलीवुड की नई टेक्नोलॉजी के साथ शूट हो रही है साथ ही फिल्म का कुछ हिस्सा वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामपुर में भी शूट होगा. अभी इस फिल्म के स्टारकास्ट का चयन होना बाकी हैं.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK