Updated on: 31 October, 2024 12:10 PM IST | Mumbai
मेगास्टार अनिल कपूर ने अपनी नई एक्शन ड्रामा फिल्म सूबेदार की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें वह एक भूतपूर्व सैनिक अर्जुन मौर्य की भूमिका निभा रहे हैं, जो सिविलियन जीवन में पारिवारिक और सामाजिक संघर्षों का सामना करता है.
Anil Kapoor, Pics
मेगास्टार अनिल कपूर ने अपनी नई एक्शन ड्रामा फिल्म सूबेदार की शूटिंग शुरू कर दी है. मेकर्स ने आज फिल्म का दूसरा लुक जारी किया है, जिसमें कपूर एक पूर्व सैनिक के किरदार में नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनिल ने अपने किरदार की झलक साझा करते हुए लिखा, “फ्रॉम द फ्रंटलाइन टू द होम टाउन तक - ए फौजी नेवर बैक्स डाउन. सूबेदार, नाउ फिल्मिंग!” उनके इस लुक ने दर्शकों में फिल्म के प्रति गहरी उत्सुकता बढ़ा दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सूबेदार की कहानी अर्जुन मौर्य (अनिल कपूर) नामक भूतपूर्व सैनिक पर आधारित है, जो अपनी सैन्य सेवा समाप्त करने के बाद अपने गृहनगर लौटता है. यहां उसे अपने नए जीवन में विभिन्न पारिवारिक और सामाजिक संघर्षों का सामना करना पड़ता है. अर्जुन को अपनी बेटी श्यामा (राधिका मदान) के साथ तनावपूर्ण संबंधों को भी संतुलित करना है, साथ ही जीवन की कठिनाइयों और अंदर के शत्रुओं से लड़ना है. फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है, जिन्होंने पहले तुम्हारी सुलु जैसी चर्चित फिल्म बनाई थी. इसके अलावा, फिल्म में एक प्रभावशाली सहायक कास्ट और मुख्य विरोधी किरदार शामिल हैं, जो कहानी को और भी रोमांचक बनाते हैं. विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर, और सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित यह फिल्म आत्मबल, समाज सुधार, और बुराई के खिलाफ जंग की प्रेरणादायक कहानी है. फिल्म का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.
View this post on Instagram
अनिल कपूर के लिए यह साल विशेष उपलब्धियों भरा रहा है. फिल्म फाइटर के जरिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और इसके साथ ही उन्हें टाइम की TIME100AI लिस्ट में शामिल किया गया, जहाँ उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर अपनी बात रखी. उनकी लोकप्रिय सीरीज़ द नाइट मैनेजर को 2024 के इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, जो उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध होने का प्रमाण है. इसके अलावा, आगामी फिल्म एनिमल में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें IIFA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
सूबेदार के साथ अनिल कपूर एक और प्रेरणादायक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं. फिल्म में उनकी भूमिका उनके अभिनय के सफर में एक नया आयाम जोड़ सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT