ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > Death Anniversary: लता मंगेशकर ने जब की थी रॉयल्टी की मांग, मोहम्मद रफी के साथ हो गई थी लड़ाई

Death Anniversary: लता मंगेशकर ने जब की थी रॉयल्टी की मांग, मोहम्मद रफी के साथ हो गई थी लड़ाई

Updated on: 06 February, 2024 03:54 PM IST | mumbai
Tanu Chaturvedi | tanu.chaturvedi@mid-day.com

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज दूसरी पुण्यतिथि है. लता जी के गाने उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. उन्होंने अपने करियर में कुछ 50 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उनके गाने भारत के अलावा विदेशों में भी लोग पसंद करते है. इन्हीं गानों और गायकों के कारण एक बार लता जी की लड़ाई भी हो गई थी.

लता मंगेशकर/फाइल फोटो

लता मंगेशकर/फाइल फोटो

की हाइलाइट्स

  1. मोहम्मद रफी के साथ हो गई थी रॉयल्टी को लेकर लड़ाई
  2. सांसद होने के दौरान नहीं लिया था वेतन और पेंशन
  3. गायकों के लिए की थी रॉयल्टी की मांग

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज दूसरी पुण्यतिथि है. लता जी के गाने उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. उन्होंने अपने करियर में कुछ 50 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उनके गाने भारत के अलावा विदेशों में भी लोग पसंद करते है. इन्हीं गानों और गायकों के कारण एक बार लता जी की लड़ाई भी हो गई थी. आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके सदाबहार नगमें हम आज भी अपने मूड के हिसाब से सुन सकते हैं. आज लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि (Death Anniversary of Lata Mangeshkar) पर आइए आपको बताते हैं लता जी के जीवन के एक किस्से के बारे में जब उनकी मोहम्मद रफी के साथ लड़ाई हो गई थी.

जहां एक और समाजसेवी के तौर पर काम करने वाली लता जी ने लता मंगेशकर फाउंडेशन की शुरुआत की. इसकी स्थापना उन्होंने 1991 में की थी. इसमें उन्होंने कई वर्गों के लिए काम किया. 


इसके अलावा लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 1999 से 2005 तक सदन का हिस्सा रही थीं. 22 नवंबर 1999 को वह राज्यसभा की मनोनीत संसद सदस्य बनीं. 6 साल तक अपने कार्यकाल के दौरान लता जी ने बिल्कुल भी वेतन नहीं लिया. जो भी चेक उनके लिए आते थे, वह उसे लौटा देती थीं. उन दिल्ली में सांसदों को घर दिया जाता था. उसे भी लता जी ने बिल्कुल नहीं स्वीकारा था. इसके साथ ही लता जी ने कभी पेंशन की मांग नहीं की. 


उन्हीं लता जी ने जब अपने हक की मांग की तो उनकी मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के साथ लड़ाई हो गई थी. दरअसल, लता जी के जीवन का एक दिलचस्प किस्सा है, जब उन्होंने गायकों को लिए कदम उठाते हुए रॉयल्टी की मांग की थी. लता जी सामान्य से ज्यादा रॉयल्टी की मांग कर रही थीं. ऐसे में मोहम्मद रफी उनकी इस सोच से नाराज़ हो गए थे.

इसी नाराजगी के कारण उन्होंने लता जी के साथ गाना गाने से मना कर दिया था. जब लता जी को इस बात का पता चला तो उन्होंने कहा कि क्या आप मेरे साथ गाना नहीं गाएंगे. मैं खुद भी आपके साथ गाना नहीं गाऊंगी. इस वाकये के बाद करीब 4 साल तक मोहम्मद रफी के साथ लता जी ने एक भी गाना नहीं गाया था.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK