Updated on: 07 March, 2024 12:58 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ हाल ही में उदयपुर में एक पारिवारिक शादी में गए थे, जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल भी शामिल थे.
Dharmendra Pic/Instagram
Dharmendra Recovering From Injury: अभिनेता धर्मेंद्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वह घायल हो गए है और उनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, 88 वर्षीय `शोले` अभिनेता एक शादी में गए थे और वहीं वो घायल हो गए. खबर यह भी सामने आ रही है कि अब अभिनेता ठीक होने की राह पर हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने इस खबर की पुष्टि करते हुए अपने रिपोर्ट में बताया कि धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ हाल ही में उदयपुर में एक पारिवारिक शादी में गए थे, जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल भी शामिल थे. वहीं वह घायल हो गए और उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा.` मिली जानकारी के अनुसार, डांस करते समय उनकी पीठ और पैर में चोट लग गई. बढ़ती उम्र का कारण इसका सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ा और वह बीमार हो गए.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
खबर के अनुसार, गिरने के बाद उनकी सेहत खराब हो गई थी. हालाँकि, वह अब ठीक हैं और ठीक होने की राह पर हैं. वह अब बेहद धीरे-धीरे चल रहे हैं. साथ उनकी उनका परिवार भी उनकी स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहा है.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में रिलीज हुई फिल्म `तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया` में दिखाई दिए थे. वह शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. इसके साथ ही वह हाल ही में `रॉकी और रानी की प्रेम कहानी` में अपने किरदार को लेकर काफी चर्चा में थे. इस फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आए थे. अभिनेता धर्मेंद्र बहुत जल्द निर्देशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्म `इक्कीस` में दिखाई देंगे.जिसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी हैं. यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.
`इक्कीस` को सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित एक युद्ध ड्रामा माना जा रहा है. राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. वह निर्देशक अनिल शर्मा की अगली `अपने 2` में सनी, बॉबी और करण देओल के साथ भी नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT