ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > Article 370 Film Twitter Review: बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज़ हुई यामी गौतम स्टारर फिल्म `आर्टिकल 370`, यहां पढ़ें फिल्म का ट्विटर रिव्यू

Article 370 Film Twitter Review: बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज़ हुई यामी गौतम स्टारर फिल्म `आर्टिकल 370`, यहां पढ़ें फिल्म का ट्विटर रिव्यू

Updated on: 23 February, 2024 04:03 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

यामी गौतम धर स्टारर आर्टिकल 370 आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई है. फिल्म को लेकर फैंस ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फैंस ने इस फिल्म को पॉलिटिकल थ्रिलर बताया है. फिल्में आर्टिकल 370 को लेकर काफी जानकारियां दी गई हैं.

आर्टिकल 370 में यामी गौतम धर.

आर्टिकल 370 में यामी गौतम धर.

की हाइलाइट्स

  1. यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 को मिल रहा है पॉजिटिव रिस्पांस
  2. फिल्म को लेकर यामी गौतम ने कहा, आर्टिकल 370 के बारे में मिलेगी जानकारी
  3. फैंस ने यामी की एक्टिंग की करी तारीफ, बोले- अब तक की बेस्ट फिल्म है

यामी गौतम धर (Yami Gautam Dhar) स्टारर आर्टिकल 370 (Article 370) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई है. आदित्य सुहास जंभाले (Aditya Suhas Jambhale) निर्देशित फिल्म को लेकर फैंस ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फैंस ने इस फिल्म को पॉलिटिकल थ्रिलर बताया है. फिल्म में आर्टिकल 370 ((Article 370) को लेकर काफी जानकारियां दी गई हैं.


फिल्म में बताया गया कि आर्टिकल 370 (Article 370) को लेकर कैसे जम्मू और कश्मीर में पॉलिटिकल गेम्स खेले जाते थे. इसे हटाने के दौरान भी सरकार और लोकल पुलिस बल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. आर्टिकल 370 (Article 370) से पहले पुलवामा हमला भी भारतीय जवानों पर किया गया था. फिल्म में दिखाया गया था कि आर्टिकल 370 (Article 370) का इस्तेमाल करके वहां के पॉलिटिकल लीडर्स बहुत से पॉलिटिकल स्टंट करते थे.


कुछ ऐसा है फैंस का रिव्यू

फिल्म रिव्यू की बात करें तो फैंस ने इसे बहुत ही शानदार फिल्म बताया है.


फैंस ने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य लोगों को आर्टिकल 370 की बारीकियों के बारे में जानकारी देना है.

एक और फैन ने कहा कि यामी गौतम की फिल्म में डायलॉग डिलीवरी शानदार है. ये उनकी अब तक की सबसे शानदार फिल्म है.

फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि ये उनकी सबसे शानदार फिल्मों में से एक है.

फिल्म को लेकर यामी गौतम ने कही ये बात

यामी गौतम का कहना है कि कई लोगों की तरह, भारतीय संविधान के आर्टिकल 370 और 2019 में इसके निरस्तीकरण के बारे में उनकी समझ समाचारों से आई है. हालांकि, यह तब बदल गया जब आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म, आर्टिकल 370 की स्क्रिप्ट उनके पास आई. उनका मानना है कि यह एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है, जो जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने के आसपास की घटनाओं का पता लगाती है.

फिल्म शूटिंग को लेकर यामी गौतम ने कहा कि पिछले साल भी शूटिंग के दौरान माहौल में काफी अंतर हमें देखने को मिला. शूटिंग के दौरान,“वहां इतने सारे पर्यटक थे कि इससे ट्रैफिक जाम हो गया। कश्मीर में लोग घूमने आ रहे हैं. जब मेरी टीम दर्शनीय स्थल देखने और शिकारा की सवारी के लिए निकली, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि पिछले तीन-चार वर्षों में यहां शांति हो रही है. पथराव की कोई घटना नहीं हुई है.`` यामी गौतम ने बताया कि उनकी अगली फिल्म प्रतीक गांधी के साथ धूम धाम है.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK