Updated on: 14 January, 2025 09:12 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
निधन का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
जयदीप अहलावत अपने पिता के साथ
जयदीप अहलावत के पिता दयानंद अहलावत का सोमवार शाम को निधन हो गया, अभिनेता के प्रवक्ता ने बताया. निधन का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. जयदीप के प्रवक्ता के बयान में कहा गया है, "हमें जयदीप अहलावत के प्यारे पिता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. वह परिवार और प्यार से घिरे अपने स्वर्गीय निवास के लिए चले गए. जयदीप और उनका परिवार इस कठिन समय में गोपनीयता का अनुरोध करते हैं, क्योंकि वे अपने गहरे नुकसान से उबर रहे हैं. हम आपकी समझ और प्रार्थनाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जयदीप के गृहनगर हरियाणा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. 2020 की एक पोस्ट में, जब जयदीप क्राइम थ्रिलर सीरीज़ पाताल लोक के पहले सीज़न से प्रसिद्धि पाने लगे थे, तब अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने और सीरीज़ के अपने प्रशंसक-पसंदीदा किरदार हाथीराम चौधरी के बीच समानताओं का उल्लेख किया था. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, "तेरा ही तो अंश हूं, तो फिर तुझसा ही तो हूंगा ना-- डिट्टो बाउजी की कॉपी हो हाथीराम चौधरी."
पाताल लोक सीजन 2 में हाथीराम चौधरी को एक बिलकुल नए रास्ते पर डाल दिया गया है, जहाँ उसकी सहनशक्ति और इंसानियत को पहले से कहीं ज्यादा टेस्ट किया जाता है. जैसे-जैसे वो खतरनाक अपराधियों और अपनी खुद की पर्सनल समस्याओं का सामना करता है, कर्तव्य और जुनून के बीच की सीमाएं मिटने लगती हैं, और उसे अपनी सबसे बड़े डर का सामना करना पड़ता है.इस थ्रिलर को अविनाश अरुण धवरे ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे क्लीन स्लेट फिल्म्स और युनोइया फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. सुधीप शर्मा ने न सिर्फ इसकी कहानी लिखी है, बल्कि इसे क्रिएट भी किया है और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं.
नया सीजन अपने पसंदीदा लीड कास्ट के साथ लौटकर आ रहा है, जिसमें जयदीप अहलावत, ईश्वक सिंह, और गुल पनाग शामिल हैं. इसके साथ ही नए कास्ट मेंबर्स, जैसे तिलोतमा शोम, नागेश कुकुनूर, और जाह्नु बरुआ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. पाताल लोक सीजन 2 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत में और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज़ होने जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT