ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > Kareena Kapoor Khan: कानूनी पचड़े में फंसी करीना कपूर खान, किताब के नाम में लिखा ‘बाइबल’ शब्द, कोर्ट ने भेजा नोटिस

Kareena Kapoor Khan: कानूनी पचड़े में फंसी करीना कपूर खान, किताब के नाम में लिखा ‘बाइबल’ शब्द, कोर्ट ने भेजा नोटिस

Updated on: 11 May, 2024 03:55 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी एक किताब को लेकर मुश्किलों में फंस गई है. एक्ट्रेस ने जुलाई 2021 में अपनी किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लांच किया था.

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान

Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी एक किताब को लेकर मुश्किलों में फंस गई है. एक्ट्रेस ने जुलाई 2021 में अपनी किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लांच किया था. एक वकील ने किताब के टाइटल में ‘बाइबल’ शब्द का इस्तेमाल किया है, जिस पर हाई कोर्ट ने याचिका दायर की है. ऐसे में करीना को कोर्ट से नोटिस मिला है.

करीना पर लगा ये आरोप


जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की मुश्किलें बढ़ सकती है. हाई कोर्ट ने करीना को नोटिस जारी किया  है. एक्ट्रेस की किताब के नाम पर ‘बाइबल’ शब्द का इस्तेमाल कर ईसाई समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने हाई कोर्ट में करीना कपूर खान के खिलाफ मामला दायर कर उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.


कोर्ट ने एक्ट्रेस को भेजा नोटिस

कोर्ट ने क्रिस्टोफर एंथोनी ने अपनी याचिका में एक्ट्रेस करीना कपूर पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा की सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से किताब को लिखा है. किताब के कवर पर ‘बाइबल’ शब्द का इस्तेमाल आपत्तिजनक है. याचिका में किताब पर बैन लगाने के साथ ही किताब बेचने वाले सेलर को भी नोटिस भेजा है. 1 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होने वाली है.


किस बारे में है किताब?

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ 2021 में लांच हुई थी. इस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की थी. साथ ही नई माओं और जल्द मां बनने वाली महिलाओं को मदरहुड और बच्चों का ख्याल रखने की टिप्स भी दी थी. इसमें नई मांओ को डाइट, फिटनेस, सेल्फ केयर और नर्सरी तैयार करने की टिप्स दी गई है. इस टिप्स के साथ किताब को आदिति शाह भिंजयानी ने लिखा है. 

 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK