होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > `कंट्रोल` फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, रोहित रॉय और थाकुर अनुप सिंह की जबरदस्त स्क्रीन टकराहट

`कंट्रोल` फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, रोहित रॉय और थाकुर अनुप सिंह की जबरदस्त स्क्रीन टकराहट

Updated on: 29 September, 2025 12:50 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

फिल्म कंट्रोल का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसमें थाकुर अनुप सिंह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे और डिजिटल स्कैम्स से जंग करेंगे. वहीं, रोहित रॉय मास्टरमाइंड विलेन के रूप में हाई-टेक अपराधों में सक्रिय हैं.

Control Film

Control Film

साइबर क्राइम थ्रिलर कंट्रोल का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है. थाकुर अनुप सिंह और रोहित रॉय अभिनीत यह फिल्म असली घटनाओं और बढ़ते डिजिटल फ्रॉड से प्रेरित है. फिल्म 10 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

ट्रेलर दर्शकों को डिजिटल धोखाधड़ी की अंधेरी दुनिया में ले जाता है. थाकुर अनुप सिंह यहां एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जबकि रोहित रॉय पहली बार एक विलेन के रूप में दमदार अंदाज में दिखाई देंगे. ट्रेलर के गहन दृश्य और दमदार अदाकारी यह इशारा देते हैं कि यह कहानी सच और झूठ की हाई-स्टेक्स टक्कर होगी. फिल्म में प्रिया आनंद, यशपाल शर्मा, राजेश शर्मा, करण सिंह छाबड़ा, सिद्धार्थ बनर्जी और अन्य कलाकार भी शामिल हैं.


 


 


अपनी भूमिका को लेकर रोहित रॉय ने कहा— “आज के समय में एआई के गलत इस्तेमाल और डेटा चोरी जैसे मामलों के बीच यह फिल्म और मेरा किरदार बेहद प्रासंगिक है. बतौर खलनायक, मैं मौजूदा डिजिटल अनैतिकताओं का प्रतीक हूं. और जैसे फिल्म में दिखाया गया है, वैसे ही हमें भी वैश्विक स्तर पर मिलकर इस खतरे से लड़ना होगा.”

वहीं, थाकुर अनुप सिंह ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा— “यह फिल्म श्री जयंतीलाल गड़ा सर के साथ थी और इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है. स्क्रिप्ट तैयार थी और उन्हें लगा कि मैं मेजर अभिमन्यु शास्त्री के लिए बिल्कुल सही हूं. जब उन्होंने कहानी सुनाई, तो मैं तुरंत जुड़ गया—यह एक स्कैम पर आधारित थी, लेकिन इसमें गहरी भावनाएं, रिश्ते और परतें थीं. मुझे विश्वास था कि मैं इस किरदार को जीवंत कर सकता हूं और सर को भी यही भरोसा था. सच में पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है.”

सफदर अब्बास द्वारा निर्देशित और धवल गड़ा व अभय सिन्हा द्वारा निर्मित कंट्रोल को डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज़) प्रस्तुत कर रहे हैं, जो अपनी दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं. “योर डेटा इज़ देयर वेपन” (आपका डेटा ही उनका हथियार है) जैसे प्रभावशाली टैगलाइन के साथ यह फिल्म एक रोमांचक, समयानुकूल और सोचने पर मजबूर करने वाला सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK