Updated on: 20 May, 2025 11:44 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की जोरदार भिड़ंत की पहली झलक देखने को मिली.
War 2 Movie Poster
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के लिए इस हफ्ते की शुरुआत एक बड़े धमाके के साथ हुई है. वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म `वॉर 2` का टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की ब्लॉकबस्टर भिड़ंत की पहली झलक ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है. कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन ने अपने फैंस से वादा किया था कि एनटीआर का जन्मदिन खास होगा — और उन्होंने उस वादे को निभाया भी. टीज़र में दिखाए गए हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन, पावरफुल स्टाइलिश लुक और फुल थ्रोटल बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म की प्रत्याशा को कई गुना बढ़ा दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
`वॉर 2` को डायरेक्ट कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जो इससे पहले `वेक अप सिड`, `ये जवानी है दीवानी` और `ब्रह्मास्त्र` जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनके डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ना सिर्फ स्केल और एक्शन में बड़ी है, बल्कि इसमें एक बेहद स्ट्रॉन्ग स्टार कास्ट भी है. ऋतिक रोशन जहां `कबीर` के रोल में वापसी कर रहे हैं, वहीं एनटीआर एक पूरी तरह से नए और डार्क शेड वाले किरदार में नजर आएंगे. इनके साथ कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में हैं.
फिल्म को लेकर खास बात यह है कि यह वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है. इससे पहले `एक था टाइगर`, `टाइगर ज़िंदा है`, `वॉर`, `पठान`, और `टाइगर 3` जैसी फिल्में इस यूनिवर्स का हिस्सा रह चुकी हैं और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है.
`वॉर 2` को 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जाएगा. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड को ध्यान में रखते हुए रिलीज हो रही है, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जबरदस्त बूस्ट मिलने की उम्मीद है.
टीज़र में सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि स्टार पावर और सिनेमाई स्केल का सही कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. ऋतिक और एनटीआर की टक्कर ना सिर्फ भारत में बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म ट्रेड पंडित इसे साल 2025 की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर मान रहे हैं.
`वॉर 2` सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दो सिनेमा वर्ल्ड — बॉलीवुड और टॉलीवुड — की जबरदस्त टक्कर है, जो इंडियन सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का दम रखती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT