अनंत अंबानी के प्री वेडिंग बैश के लिए एयरपोर्ट पहुंचे रश्मिका, अर्जुन कपूर और सलमान खान
हॉलीवुड सेलेब्रिटी रिहाना की टीम भी पहुंची है.रिहाना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी पूरी टीम जामनगर में पहुंचती दिखाई दी है. जामनगर में अनंत अंबानी के इस प्री वेडिंग में पहुंच सेलेब्स के लिए काफी सिक्योरिटी की आवश्यकता पड़ेगी.
इससे एक दिन पहले सलमान खान को भी जामनगर में देखा गया था. सलमान खान आर्मी प्रिंटेड शर्ट और डेनिम जींस में अंबानी फैमली इवेंट में पहुंचे.
इस दौरान अनंत अंबानी के प्री वेडिंग बैश में कैटरीना कैफ भी जामनगर पहुंची हैं.
इन फंक्शन्स के लिए रश्मिका मंदाना भी जामनगर पहुंची. उन्हें ब्लैक आउटफिट में जामनगर में देखा गया.
आकाश अंबानी जामनगर पहुंचे हैं. उनके लिए एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी देखने को मिली है. वायरल वीडियो में आकाश अंबानी अनंत अंबानी के प्रीवेडिंग बैश में पहुंचते दिखे हैं.
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग बैश में अर्जुन कपूर भी पहुंचे. जामनगर में वह कड़ी सिक्योरिटी के बीच नज़र आए.
इसके अलावा पंडित जी भी जामननगर पहुंचे हैं. जामनगर में पंडित जी का भी स्वागत किया गया.
शाहरुख खान के बच्चे भी जामनगर में गाड़ी में नज़र आए. उनको पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया.
अनंत अंबानी और आकाश अंबानी की प्री वेडिंग के लिए जामनगर एयरपोर्ट को भी सजाया गया है. इस दौरान गुजराती डिजाइनिंग की डिजाइन का बैगग्राउंड भी लगाया गय है.
जामनगर एयरपोर्ट पर मेहमानों के स्वागत के लिए शानदार वंदनवार भी लगाया गया है.
ADVERTISEMENT