मुंबई एयरपोर्ट पर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. (Photographer - Yogen Shah)
एयरपोर्ट पर कपल का स्टाइलिश अंदाज देख कर हर कोई देखता ही रह गया.
सुबह-सुबह ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ विदेश रवाना हुए.
`फाइटर` की रिलीज से ऋतिक और सबा क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए अपना देश छोड़ विदेश रवाना हुए हैं.
इस दौरान ऋतिक रोशन जहां डेनिम जींस के साथ लेदर जैकेट में दिखाई दिए वहीं सबा आजाद का स्टाइल भी देखने जैसा था.
सबा आजाद इस दौरान खुले बालों में और आंखों पर ब्लैक सनगलासेस के साथ स्पॉट हुई.
ADVERTISEMENT