मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में परिवार के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होते दिखाई दिए. (Pics: Anurag Ahire, Yogen Shah)
अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा शामिल होते नजर आए.
सलमान खान के पिता सलीम खान भी श्मशान घाट पहुंचे.
अरबाज खान भी इस दौरान पिता सलीम खान के साथ श्मशान घाट में मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मनोज कुमार अंतिम संस्कार में शामिल होते नजर आए.
सुभाष घई भी एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में दिखाई दिए.
पवनहंस श्मशान घाट पर अभिनेता जिम्मी शेरगिल भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
मनोज कुमार के दाह संस्कार में अनु मलिक भी शामिल होते नजर आए.
ज़ी नेटवर्क के मालिक सुभाष चंद्रा ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी.
मनोज कुमार की अंतिम विदाई में पहुंचे अमिताभ बच्चन इस दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ मिलते नजर आए.
बता दें, अमिताभ और मनोज कुमार ने एक साथ फिल्म रोटी कपड़ा और मकान किया था.
अभिनेता रजा मुराद भी इस दौरान दिखाई दिए.
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने उन्हें नम आंखों से मुखाग्नि दी.
मनोज कुमार काफी समय से लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्हें 21 फरवरी 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनके निधन हुआ.
ADVERTISEMENT