नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मिड-डे से बातचीत में हड्डी फिल्म को लेकर कही कुछ खास बातें.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मातृभाषा हिन्दी है यानि वह उसे मां का दर्जा देते हैं. हिन्दी को इन दिनों अनदेखा किया जा रहा है, यह उन्हें पसंद नहीं आ रहा है.
मिड-डे से बात में नवाज़ुद्दीन ने कहा कि वह हिन्दी फिल्म बनाने के दौरान हिन्दी में बात करना पसंद करते हैं. वह अपनी स्क्रिप्ट भी हिन्दी में पढ़ना पसंद करते हैं.
हड्डी फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि किन्नर होना आसान नहीं है. उन्होंने अपने किरदार को अब तक का सबसे कठिन किरदार बताया.
नवाजुद्दीन दुनिया को महिला की नज़र से देखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम किया.
महिलाओं के लिए इस दुनिया को उन्होंने बहुत कठिन बताया. नवाजुद्दीन का मानना है कि महिलाओं के लिए ये दुनिया पुरुष प्रधानता ने बहुत मुश्किल कर दी है. (नवाजुद्दीन और उनकी बेटी शोरा कुरैशी)
उन्होंने कहा कि वह महिला निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ काम करना बहुत कुछ नया सिख़ाता है.
महिलाओं से नवाज़ को काफी कुछ सीखने को मिला. महिलाओं के नज़रिए से नवाज़ुद्दीन दुनिया देखना चाहते थे.
ADVERTISEMENT