जैसे ही ये दोनों पार्टी में पहुंचे, कैमरे उनकी हर अदा को कैद करने लगे और देखते ही देखते इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. (Pics/Yogen Shah)
सोनाक्षी ने इस मौके पर गॉर्जियस सिल्क सूट पहना हुआ था जिसे उन्होंने क्लासिक जूतियों के साथ पेयर किया. उनका हेयरस्टाइल भी खास रहा—हल्के कर्ल्स में खुले बाल, जो उनके सटल मेकअप और ट्रेडिशनल झुमकों के साथ उनके लुक को और भी निखार रहा था. सोनाक्षी का यह देसी अंदाज़ उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा गया.
वहीं, जहीर इकबाल का लुक भी किसी से कम नहीं था. उन्होंने क्रीम कलर की शर्ट और पैंट के साथ मैचिंग राउंड नेक जैकेट कैरी की थी, जिसमें वे बेहद हैंडसम और एलिगेंट लग रहे थे. उनका स्टाइलिश लेकिन सिंपल लुक फैशन के शौकीनों के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है.
सलमान खान की पार्टी में शिरकत करने वाले इन दोनों सितारों को वहां मौजूद अन्य सेलिब्रिटीज और मेहमानों से भी खूब तारीफें मिलीं.
सोशल मीडिया पर फैंस भी इनकी जोड़ी को "परफेक्ट कपल" कहकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर की शादी पिछले साल जून में हुई थी, और तब से लेकर अब तक यह कपल लगातार चर्चा में रहा है.
अब जब उन्होंने अपनी पहली ईद साथ में सेलिब्रेट की है, तो यह पल उनके फैंस के लिए भी बेहद खास बन गया है.
बॉलीवुड के इस खूबसूरत कपल ने न सिर्फ प्यार की मिसाल पेश की है, बल्कि अपने फैशन और स्टाइल से भी सबको इंप्रेस किया है.
ADVERTISEMENT