होम > मनोरंजन > टेलीवीज़न न्यूज़ > आर्टिकल > दर्दनाक सड़क हादसे में टीवी एक्ट्रेस की गई जान, बहन समेत तीन लोग बुरी तरह घायल

दर्दनाक सड़क हादसे में टीवी एक्ट्रेस की गई जान, बहन समेत तीन लोग बुरी तरह घायल

Updated on: 13 May, 2024 10:16 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

आंध्र प्रदेश के मेहबूबनगर के पास एक भीषण कार दुर्घटना में पवित्रा जयराम की मौके पर ही मौत हो गई.

Pavithra Jayaram Pics

Pavithra Jayaram Pics

Kannada TV actor Pavitra Jayaram dies in car accident: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस की  हादसे में मौत हो गई. इस घटना में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए. अभिनेत्री का नाम पवित्रा जयराम है. जोकि एक टीवी अदाकारा है और साउथ टेलीविजन में वह काफी मशहूर थी. पवित्रा जयराम के अचानक निधन से उनके फैंस के बीच शोक का माहौल है. इसके साथ ही इंडस्ट्री के सितारे भी अदाकारा को श्रद्धांजलि से रहे है. टेलीविजन सीरीज ‘त्रिनयनी’ में तिलोत्तमा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री पवित्रा जयराम के साथ यह हादसा रविवार को को हुआ है. आंध्र प्रदेश के मेहबूबनगर के पास एक भीषण कार दुर्घटना में पवित्रा जयराम की मौके पर ही मौत हो गई.

यह हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, अदाकारा की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसमें उनकी मौके पर ही जान चली गई. कार में पवित्रा जयराम के अलावा उनकी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और एक्टर चंद्रकांत के साथ ट्रैवल कर रहे थे. 


 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pochaboina Sai Yadav (@pochaboina_saiyadav)


कार एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस पवित्रा का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक्ट्रेस के पति चंद्रकांत घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए है. वहीं पवित्रा भी गंभीर रूप से घायल नजर आ रही है. अभिनेत्री के पति चंद्रकांत को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है. पत्नी की मौत के बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वीडियो में आप देख सकते है कि पवित्रा के बैनर पर लगी फोटो को देखकर वे रोते हुए नजर आ रहे हैं. 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK