Updated on: 25 March, 2025 12:18 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ईद के अवसर पर भाजपा ने 32 लाख गरीब मुसलमानों को `सौगात-ए-मोदी` किट देने की घोषणा की है. यह अभियान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाया जाएगा.
X/Pics, Narendra Modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ईद के पावन अवसर पर देशभर के गरीब मुस्लिम समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक और भावनात्मक पहल की घोषणा की है. पार्टी ने बताया है कि ईद के मौके पर देश के 32 लाख गरीब मुसलमानों को विशेष ‘सौगात-ए-मोदी किट’ प्रदान की जाएगी, जो कि पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा इकाई द्वारा संचालित एक राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह कार्यक्रम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में चलाया जाएगा, जिसमें 32,000 पार्टी पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएंगे. ये कार्यकर्ता देश की 32,000 मस्जिदों में जाकर गरीब मुस्लिम परिवारों से सीधा संपर्क करेंगे और उन्हें यह खास ईदी किट सौंपेंगे. इस अभियान का उद्देश्य उन मुसलमान परिवारों तक मदद पहुंचाना है जो आर्थिक तंगी के कारण ईद की खुशियों से वंचित रह जाते हैं.
अब बात करें इस ‘सौगात-ए-मोदी’ किट की, तो यह एक त्योहारिक सहायता किट है जिसमें रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं, खाद्य सामग्री, मिठाई, सेवइयां, सूखे मेवे और ईद से जुड़ी अन्य जरूरी चीजें शामिल होंगी. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि गरीब मुस्लिम परिवार भी सम्मान और खुशी के साथ ईद मना सकें.
भाजपा का यह कदम न केवल एक राजनीतिक पहल है, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम भी माना जा रहा है. यह प्रयास मुस्लिम समुदाय के बीच भाजपा की पहुंच बढ़ाने और विश्वास निर्माण का हिस्सा भी है.
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि यह कोई प्रचार अभियान नहीं, बल्कि एक जनसेवा मिशन है. पार्टी चाहती है कि ईद का त्योहार हर वर्ग के लिए बराबर की खुशी और उम्मीद लेकर आए, और कोई भी नागरिक खुद को समाज से अलग-थलग महसूस न करे.
इस ऐलान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इसकी काफी चर्चा हो रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की यह पहल मुस्लिम समुदाय में सकारात्मक संवाद की शुरुआत करती है या चुनावी रणनीति के तौर पर देखी जाती है.
फिलहाल के लिए, यह निश्चित है कि इस ईद पर लाखों मुसलमानों को भाजपा की ओर से एक नई उम्मीद और मुस्कान की सौगात मिलने जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT