Updated on: 16 July, 2024 01:04 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Terror Attack in Jammu and Kashmir: जम्मू के हिस्सों में पिछले काफी समय से आतंकी हमले और सेना के बीच मुठभेड़ हो रही है. सोमवार रात भी जम्मू के डोडा में सेना के कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए. इन घटनाओं को लेकर देश के लोगों में गुस्सा है.
मुठभेड़ पर बोले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह
Terror Attack in Jammu and Kashmir: जम्मू के हिस्सों में पिछले काफी समय से आतंकी हमले और सेना के बीच मुठभेड़ हो रही है. सोमवार रात भी जम्मू के डोडा में सेना के कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए. इन घटनाओं को लेकर देश के लोगों में गुस्सा है. लगातार हो रही इस मुठभेड़ को लेकर अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ बातें कही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जताया शोक
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, `डोडा (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने पर मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.` (Terror Attack in Jammu and Kashmir)
Deeply saddened by the loss of our brave and courageous Indian Army Soldiers in a counter terrorist operation in Urrar Baggi, Doda (J&K). My heart goes out to the bereaved families. The Nation stands firmly with the families of our soldiers who have sacrificed their lives in the…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 16, 2024
सेना प्रमुख ने कही ये बात
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, `कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए डोडा में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.`
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, `डोडा जिले में हमारे सेना के जवानों और जेकेपी कर्मियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. हमारे देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि. शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.` (Terror Attack in Jammu and Kashmir)
कब-कब हुए आतंकी हमले
जम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने के अंदर आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें तीर्थ यात्रियों की बस को निशाना बनाया गया. इसमें 9 लोग मारे गए. कठुआ में 8 जुलाई को सेना की गाड़ी को टारगेट किया, इसमें 5 जवान शहीद हो गए. 10 जुलाई को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की हालांकि वह नाकाम रहे. पिछले एक महीने में हुई 7 वारदातों में 12 जवान शहीद हो चुके हैं. (Terror Attack in Jammu and Kashmir)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT