होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > देवेंद्र फडणवीस के CM बनते ही नाना पटोले का तंज, कहा, `जनता के वोट चुराकर बनाई सरकार`

देवेंद्र फडणवीस के CM बनते ही नाना पटोले का तंज, कहा, `जनता के वोट चुराकर बनाई सरकार`

Updated on: 06 December, 2024 02:25 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने नई सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे `चुनाव आयोग की मदद से बनी सरकार` बताया.

X/Pics

X/Pics

देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित इस समारोह में उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी शपथ ली, जो उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे. हालांकि, इस नई सरकार के गठन के तुरंत बाद कांग्रेस ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने नई सरकार को `चुनाव आयोग की मदद से बनी` बताते हुए उस पर तीखे हमले किए.

`जनता के वोट चुराकर बनाई सरकार`: पटोले का आरोप


नाना पटोले ने आरोप लगाया कि इस सरकार का गठन वोटों की गिनती में गड़बड़ी कर और जनता के अधिकारों की अनदेखी कर किया गया है. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग की मदद से एक ऐसी सरकार बनाई गई है जो जनता के वोट चुराकर सत्ता में आई है. इससे न केवल महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, ज्योतिराव फुले और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के स्वाभिमान को भी ठेस पहुंची है."


`गुजरात मॉडल की छाया`: पटोले ने किया कटाक्ष

पटोले ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में गुजरात मॉडल को लागू करने की कोशिश की है. उन्होंने दावा किया कि यह सरकार तीनों दलों—बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी (अजित पवार गुट)—के बीच विवादों से जूझ रही है. पटोले ने कटाक्ष करते हुए कहा, "अब एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दिल्ली में मंत्री पद की भीख मांगनी पड़ेगी. बीजेपी को अब उनकी जरूरत नहीं है. मोदी और शाह की कृपा से ही ये सरकार चल रही है."


`क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश`: पटोले

पटोले ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) को कमजोर कर दिया है. उन्होंने इसे बीजेपी की राजनीतिक रणनीति करार दिया और कहा कि बहुमत के बाद अब इन क्षेत्रीय दलों की उपयोगिता खत्म हो चुकी है.

बीजेपी को याद दिलाए वादे

कांग्रेस नेता ने बीजेपी को उनके चुनावी वादे याद दिलाए और कहा कि अब सरकार को किसानों की कर्ज माफी, कृषि पंप बिजली बिल माफी, महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने, और 2.5 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती जैसे वादों को तुरंत लागू करना चाहिए.

`लड़ाई अभी जारी रहेगी`: कांग्रेस का संकल्प

पटोले ने कहा कि भले ही कांग्रेस के विधायकों की संख्या विधानसभा में कम हो गई हो, लेकिन उनकी ताकत और साहस अब भी बरकरार है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार से जनता के सवालों का जवाब मांगती रहेगी. जब तक जनता के अधिकारों की रक्षा नहीं हो जाती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे."

महागठबंधन को किया आगाह

पटोले ने महागठबंधन को भी सलाह दी कि उन्हें अपने बहुमत के बावजूद सरकार बनाने के लिए और प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर इस सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी और जनता के मुद्दों को लेकर सवाल उठाती रहेगी.

कांग्रेस का मजबूत इरादा

कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि वह जनता के हितों के लिए सरकार से जवाबदेही की मांग जारी रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के महापुरुषों की विरासत को किसी भी हाल में नुकसान नहीं होने देंगे.

इस नई सरकार के गठन के बाद राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है. नाना पटोले की तीखी प्रतिक्रिया ने इस बहस को और तेज कर दिया है, जिससे आने वाले समय में सरकार को जनता के मुद्दों पर जवाब देना मुश्किल हो सकता है.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK