Updated on: 03 November, 2024 05:50 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
यह हमला शहर के मध्य में एक भीड़ भरे बाजार में हुआ. यह बाज़ार कड़ी सुरक्षा के साथ टीआरसी के करीब है. अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड हमला (फोटो: सोशल मीडिया)
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर में रविवार को आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले की घटना सामने आई है. यह हमला टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) और वीकली मार्केट पर हुआ. इस घटना में कुल 10 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. यह हमला शहर के मध्य में एक भीड़ भरे बाजार में हुआ. यह बाज़ार कड़ी सुरक्षा के साथ टीआरसी के करीब है. अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
श्रीनगर का लाल चौक इलाका काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. यह किस तरह का विस्फोट था, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने कहा है कि ये एक रहस्यमयी विस्फोट था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. यह घटना लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है. श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया. धमाके से इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. लाल चौक पर फेंके गए ग्रेनेड पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है.
इस घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि आज श्रीनगर के ``संडे बाजार`` में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की खबर है.` बेहद दुखद और परेशान करने वाली बात है निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई कारण नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को हमलों की इस प्रवृत्ति को जल्द से जल्द रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद पहली बार चुनाव हुए और 370 के रद्द होने के बाद राज्य के अंदरूनी हिस्सों में आतंकी हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. राज्य में वृद्धि हुई है. जिसके चलते भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है और इन हमलों को रोकने की कोशिश कर रही है. जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के एक पखवाड़े से भी कम समय में बाहर से काम करने आए लोगों पर आतंकियों का तीसरा हमला हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. इसके बाद इन आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT