Updated on: 06 December, 2024 02:45 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. वरिष्ठ विधायक कालिदास सुलोचना नीलकंठ कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है.
X/Pics
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र विधान सभा के वरिष्ठ सदस्य कालिदास सुलोचना नीलकंठ कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया है. सोमवार को मुंबई के कैथोलिक चर्च स्थित एक समारोह में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई. इस महत्वपूर्ण पद के लिए कोलंबकर का चयन उनके लंबे अनुभव और उत्कृष्ट संसदीय कार्य के चलते किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अनुभव के आधार पर चयन
कालिदास कोलंबकर महाराष्ट्र विधान सभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं. प्रोटेम स्पीकर का पद अस्थायी होता है, जिसका मुख्य कार्य विधानसभा के नए सदस्यों को शपथ दिलाना और स्पीकर का चुनाव संपन्न कराना है. कोलंबकर को इस पद पर नियुक्त कर सरकार ने उनके अनुभव और निष्पक्षता पर भरोसा जताया है.
शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र विधान परिषद के उपसभापति डॉ. निज़नी गोरे और मुख्य सचिव सुजाता सौनिक समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. समारोह में सभी ने कोलंबकर को शुभकामनाएं दीं और उनके अनुभव के लिए प्रशंसा व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोलंबकर की नियुक्ति राज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करेगी.
प्रोटेम स्पीकर की भूमिका
महाराष्ट्र विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में कोलंबकर का कार्य महत्वपूर्ण रहेगा. नई विधानसभा के गठन के बाद वह सदस्यों को शपथ दिलाएंगे और सदन की पहली बैठक का संचालन करेंगे. इसके साथ ही स्थायी स्पीकर के चुनाव तक वह विधानसभा की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT