Updated on: 28 May, 2024 07:45 AM IST | mumbai
इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहे हैं. ऐसे में एक विषय पर बहुत अधिक चर्चा हो रही है और वह है वेल्थ टैक्स (Wealth Tax). तो आइए आपको बताते हैं वेल्थ टैक्स (Wealth Tax) से जुड़ी हर वो बात जो आपके लिए है ज़रूरी.
प्रतिकात्मक तस्वीर/आईस्टॉक
इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहे हैं. फिलहाल 6वें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. ऐसे में एक विषय पर बहुत अधिक चर्चा हो रही है और वह है वेल्थ टैक्स (Wealth Tax). तो आइए आपको बताते हैं वेल्थ टैक्स (Wealth Tax) से जुड़ी हर वो बात जो आपके लिए है ज़रूरी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्या है ‘वेल्थ टैक्स’ (Wealth Tax)
‘आर्थिक असमानता’ की स्थिति में अमीरों पर अलग से लगने वाले टैक्स. आर्थिक असमानता का अर्थ होता है-अमीरों और गरीबों के बीच धन का बहुत बड़ा अंतर होना.
इन लोगों पर होगा लागू
किसी व्यक्ति की 1 करोड़ से अधिक इनकम होने पर वेल्थ टैक्स लगता है. साथ ही किसी बिजनेस में 10 करोड़ से अधिक इनकम होने पर उस बिजनेस के रिटर्न पर भी ये टैक्स लगता है.
एनआरआई के लिए खास प्रावधान
यदि कोई व्यक्ति भारत का वासी है और भारत में रहते हुए विदेश में उसकी कोई भी प्रॉपर्टी है तो उस पर वेल्थ टैक्स लागू होगा. इसके साथ एनआरआई होने पर भारत में प्रॉपर्टी होने पर उस प्रॉपर्टी पर भी वेल्थ टैक्स लगेगा.
वेल्थ टैक्स से होंगे ये लाभ
वेल्थ टैक्स से कई लाभ भी होंगे. इसके अंतर्गत आर्थिक असमानता दूर होगी. साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. भारत की जीडीपी का 2.73 प्रतिशत भाग यहीं से मिलेगा.
‘सुपर रिच’ कैटेगरी पर वेल्थ टैक्स की शर्ते
जो लोग ऊपर बताए नियमानुसार सुपर रिच कैटेगरी में आएंगे उनपर 2 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स और 33 प्रतिशत इनहेरिटेंस टैक्स लगेगा.
क्या कहती है रिसर्च
भारत में साल 2014-15 और 2022-23 में अधिक आर्थिक असमानता हुई है. भारत में अगर ये वेल्थ टैक्स लागू होता है तो इसके घेरे में सिर्फ 0.04 प्रतिशत लोग ही आएंगे.
इन चीजों पर लगता है वेल्थ टैक्स
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT