ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > अब हिंदी में भी उपलब्ध होगी मिड-डे की ख़बरें, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की मिड-डे हिंदी की वेबसाइट

अब हिंदी में भी उपलब्ध होगी मिड-डे की ख़बरें, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की मिड-डे हिंदी की वेबसाइट

Updated on: 08 November, 2023 09:09 PM IST | Mumbai
Anmol Awasthi | anmol.awasthi@mid-day.com

हमें अपने पाठकों को यह बताते हुए बेहद हर्ष और ख़ुशी हो रही है कि अब आप मिड-डे की ख़बरों को इंग्लिश और गुजराती भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी पढ़ पाएंगे.

मिड-डे इंफोमीडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जोशी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (मध्य में), रेडियोसिटी और मिड-डे (डिजिटल मीडिया) की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रचना कंवर

मिड-डे इंफोमीडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जोशी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (मध्य में), रेडियोसिटी और मिड-डे (डिजिटल मीडिया) की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रचना कंवर

मुंबई शहर के साथ-साथ मनोरंजन जगत से लेकर आम ख़बरों तक लगभग सभी क्षेत्रों की खबरों को अपने पाठकों तक सुचारू रूप से पहुँचाने के लिए विख्यात मिड-डे के डिजिटल न्यूज पोर्टल्स के कारवाँ में आज एक नया सदस्य जुड़ गया है. हमें अपने पाठकों को यह बताते हुए बेहद हर्ष और ख़ुशी हो रही है कि अब आप मिड-डे की ख़बरों को इंग्लिश और गुजराती भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी पढ़ पाएंगे. जी हाँ, आज मंगलवार, 8 नवंबर 2023 को हिंदी डॉट मिड-डे डॉट कॉम की शुरुआत हो चुकी है और मिड-डे की हिंदी वेबसाइट को बॉलीवुड के प्रतिभावान और अपनी एक्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च किया है. 


नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मिड-डे हिंदी के लॉन्चिंग इवेंट में शिरकत करते हुए हमारी हिंदी वेबसाइट की शुरुआत की और साथ ही इवेंट में हिंदी भाषा के महत्त्व पर बात करते हुए अपने विचार भी हमारे साथ शेयर किए हैं. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है और हमें इसे बोलते हुए गर्व महसूस होना चाहिए. लॉन्चिंग इवेंट में मिड-डे इंफोमीडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जोशी और रेडियोसिटी और मिडडे (डिजिटल मीडिया) की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रचना कवँल जी ने भी इस नई शुरुआत के लिए मिड-डे टीम को बधाई दी और हिंदी मिड-डे के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार साझा किए.



मिड-डे हिंदी की शुरुआत पर कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी खुशी जताते हुए मिड-डे को हिंदी वेबसाइट की लॉन्चिंग के लिए बधाई दी है. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, वैभवी मर्चेंट और एक्टर आदिल हुसैन और अतुल कुलकर्णी ने वीडियो मैसेज के जरिए मिड-डे को बधाई दी है. सभी ने मिड-डे की हिंदी वेबसाइट को एक्सप्लोर करते हुए हिंदी में मुंबई की दिलचस्प ख़बरों को पढ़ने के लिए उत्साह जताया है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 



मिड-डे की नई हिंदी वेबसाइट की बात करें तो इसमें पाठकों के लिए मुंबई शहर की सभी महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ देश दुनिया की ख़बरें भी उपलब्ध होंगी. हिंदी डॉट मिड-डे डॉट कॉम रीडर्स को हमेशा ख़बरों के साथ अप-टू-डेट रखने के अपने वादे के साथ मनोरंजन जगत से लेकर खेल जगत और लाइफस्टाइल न्यूज से लेकर एस्ट्रोलॉजी से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर खबरें आपके एक क्लिक के साथ आप तक पहुंचाएगा. 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK