ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > PM Modi in Telangana for Lok sabha Election 2024: सैम पित्रौदा के रंगभेद वाले बयान पर भड़के पीएम मोदी, बोले `संविधान को सिर पर रखकर घूमने वाले रंग के आधार पर योग्यता निर्धारित करेंगे`

PM Modi in Telangana for Lok sabha Election 2024: सैम पित्रौदा के रंगभेद वाले बयान पर भड़के पीएम मोदी, बोले `संविधान को सिर पर रखकर घूमने वाले रंग के आधार पर योग्यता निर्धारित करेंगे`

Updated on: 08 May, 2024 06:00 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

PM Modi in Telangana for Lok sabha Election 2024: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के भारतीयों के रंग रूप से जुड़े बयान पर बीजेपी ने हमला बोल दिया है. समेत बीजेपी के कई नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना रैली में राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फोटो/पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फोटो/पीटीआई

PM Modi in Telangana for Lok sabha Election 2024: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के भारतीयों के रंग रूप से जुड़े बयान पर बीजेपी ने हमला बोल दिया है. समेत बीजेपी के कई नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना रैली में राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

तेलंगाना में लोकसभा चुनावों के लिए चल रही रैलियों में नरेंद्र मोदी ने रंगभेद को लेकर जमकर निशाना साधा है. वारंगल में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे के अंकल ने आज ऐसी गाली दी है, जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है. संविधान सिर पर रखने वाले लोग देश में रंग को लेकर लोगों का अपमान कर रहे हैं. (PM Modi in Telangana for Lok sabha Election 2024)



पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया इसको लेकर भी कांग्रेस ने काफी विरोध किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि द्रौपदी जी जिनकी बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है, वह आदिवासी समाज की बेटी हैं. उनको हमने राष्ट्रपति बनाया. ऐसे में हमें लगता था कि उन्हें हराने के लिए कांग्रेस इतनी मेहनत क्यों कर रही है? मुझे समझ नहीं आता था. मैं सोचता था कि शहजादे का दिमाग सा ही है लेकिन आज समझ आया कि ऐसा क्यों होता था. (PM Modi in Telangana for Lok sabha Election 2024)


पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता को देखेंगे. उन्होंने इतनी बड़ी गाली दी है, जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है. शहजादे को किसने इजाजद दी है कि वह चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं.

वायरल हो रहा है वीडियो

इन नेताओं ने भी रखी अपनी राय

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सैम पित्रोदा भारत को नहीं समझते हैं. वो राहुल गांधी के सलाहकार हैं. अब समझ आता है कि राहुल गांधी इतना अनाप- शनाप क्यों बोलते हैं? इन लोगों को देश की कुछ समझ नहीं है. 

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये पप्पू के प्रॉक्सी प्रोफेसर हैं. इनके इसी ज्ञान से कांग्रेस देश की पार्टी से अब मोहल्ले की पार्टी बनकर रह गई है. विदेश में बैठकर हमारे देश के बारे में गाली देते रहते हैं. गुरु नंबरी और चेला 10 नंबरी है. (PM Modi in Telangana for Lok sabha Election 2024)

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK