Updated on: 22 November, 2024 12:41 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को 160-165 सीटों पर जीत मिलेगी और बहुमत मिलेगा.
Representational Image
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बड़ा दावा किया. राउत ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि हम 160 से 165 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. हमें बहुमत मिलेगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राउत ने आगे कहा कि चुनाव के बाद संभावित खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने बताया, "हमने जीते हुए विधायकों को एक साथ रखने की योजना बनाई है. ये विधायक राज्य के अलग-अलग कोनों से आएंगे. उनके रहने के लिए एक होटल में व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, मुंबई के होटल में `खोखे` का डर बना रहता है, लेकिन हमने इसको लेकर पहले ही मीटिंग कर ली है."
मुख्यमंत्री के चयन पर क्या बोले राउत?
संजय राउत ने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, "शरद पवार, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को पूर्ण बहुमत मिलेगा. सीएम का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा. हालांकि, अभी तक इस विषय पर कोई फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. सभी नेता मिलकर बैठेंगे और मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे."
विपक्ष पर निशाना
संजय राउत ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "योगी आदित्यनाथ के राज में महिला को रिवॉल्वर के बल पर पोलिंग करने से रोका गया. लेकिन हम किसी का डर नहीं मानते. जनता ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है और यह नतीजों में साफ हो जाएगा."
महायुति बनाम महा विकास अघाड़ी
महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार गुट) का गठबंधन `महायुति` और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार गुट) का गठबंधन `महा विकास अघाड़ी` के बीच सीधा मुकाबला है. बुधवार को राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ.
चुनाव परिणाम को लेकर दोनों गठबंधनों में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. संजय राउत के दावों और तैयारियों से यह स्पष्ट है कि एमवीए संभावित राजनीतिक संकट को टालने के लिए सतर्कता बरत रहा है. अब सबकी नजर 23 नवंबर की मतगणना पर है, जो तय करेगी कि महाराष्ट्र की सत्ता किसके हाथों में जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT