होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > ट्रैविस स्कॉट का भारत में धमाकेदार आगमन, नई दिल्ली में होगी पहली परफॉर्मेंस

ट्रैविस स्कॉट का भारत में धमाकेदार आगमन, नई दिल्ली में होगी पहली परफॉर्मेंस

Updated on: 25 March, 2025 11:10 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

ट्रैविस स्कॉट को उनके चार्टबस्टर गानों जैसे ‘Sicko Mode’, ‘Goosebumps’, ‘Highest in the Room’ और हालिया हिट ‘FE!N’ के लिए जाना जाता है.

X/Pics

X/Pics

अमेरिकी रैपर, गायक और गीतकार ट्रैविस स्कॉट इस साल पहली बार भारत में प्रस्तुति देने जा रहे हैं. उनके फैंस के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका होगा, जब यह ग्लोबल म्यूज़िक आइकन 18 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ भारत में कदम रखेंगे. यह शो उनके ग्लोबल टूर ‘सर्कस मैक्सिमस वर्ल्ड टूर’ का हिस्सा है, जिसकी दुनियाभर में काफी चर्चा है.

भारत में ट्रैविस स्कॉट के इस कार्यक्रम का निर्माण और प्रचार BookMyShow Live द्वारा किया जा रहा है, जो कि भारत के अग्रणी एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म BookMyShow का लाइव इवेंट डिवीजन है. यह आयोजन वैश्विक प्रमोटर Live Nation के सहयोग से किया जा रहा है, जो इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की भव्यता प्रदान करेगा.


 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by flame (@travisscott)


 

ट्रैविस स्कॉट को उनके चार्टबस्टर गानों जैसे ‘Sicko Mode’, ‘Goosebumps’, ‘Highest in the Room’ और हालिया हिट ‘FE!N’ के लिए जाना जाता है. उनकी परफॉर्मेंस में तेज़ बीट्स, उग्र एनर्जी और साइकेडेलिक विजुअल्स का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है, जो दर्शकों को एक इमर्सिव अनुभव प्रदान करता है.

उनका हालिया एल्बम ‘Utopia’ दुनियाभर में स्ट्रीमिंग चार्ट्स पर छाया रहा और इसने उन्हें इस पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में शुमार कर दिया. ट्रैविस का म्यूज़िक केवल एक शैली नहीं, बल्कि एक अनुभव बन चुका है, जो युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है.

सर्कस मैक्सिमस वर्ल्ड टूर के तहत ट्रैविस स्कॉट 11 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में अपना दौरा शुरू करेंगे. इसके बाद वह 18 अक्टूबर को नई दिल्ली, 25 अक्टूबर को सियोल (दक्षिण कोरिया), 1 नवंबर को साइना (चीन) और अंत में 8 नवंबर को टोक्यो (जापान) में परफॉर्म करेंगे.

भारत में होने वाले इस मेगा म्यूज़िक इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री और अन्य जानकारियों की घोषणा जल्द ही BookMyShow Live के ज़रिए की जाएगी.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK