Updated on: 04 July, 2024 05:28 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मुलाकात के बाद विराट ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया.
विराट कोहली और पीएम मोदी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@virat.kohli)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अपने विचार व्यक्त किए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया से अपने आवास पर नाश्ते पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद विराट ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर बहुत गर्व महसूस हुआ. नरेन्द्र मोदी सर प्रधानमंत्री आवास पर हमें आमंत्रित करने के लिए आपका धन्यवाद."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई. बाद में मुंबई के मरीन ड्राइव पर विजय परेड का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले आज, टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम राष्ट्रीय राजधानी पहुंची, जहां प्रशंसकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, जो अपने पसंदीदा नायकों और ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान, `मेन इन ब्लू` ने बीसीसीआई के प्रतीक पर दो सितारों वाली एक विशेष जर्सी पहनी थी. सितारे दो टी20 विश्व कप जीत का प्रतिनिधित्व करते थे. जर्सी पर `चैंपियंस` शब्द मोटे अक्षरों में लिखा हुआ था. टीम के सदस्य, सहयोगी स्टाफ, उनके परिवार और मीडिया बारबाडोस में फंस गए थे, जो तूफान बेरिल की चपेट में आ गया था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने उड़ान का प्रबंध किया था और 2 जुलाई को रवाना होकर गुरुवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली पहुंचा. बोर्ड के अधिकारी और मीडिया दल के सदस्य भी उड़ान में थे. एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्य होटल पहुंची, जहां वे पीएम मोदी से मुलाकात से पहले रुके थे.
जीत का जश्न मनाने के लिए होटल में टी20 विश्व कप ट्रॉफी वाला एक विशेष केक काटा गया. केक काटने में रोहित, विराट, द्रविड़ और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उन सितारों में शामिल थे जिन्होंने हिस्सा लिया. केक पर ट्रॉफी और भारतीय सितारों की कुछ तस्वीरें थीं. खिताब जीतने के बाद अन्य टीमों की तरह ही रोहित की अगुवाई वाली टीम मुंबई में मरीन ड्राइव और प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में शाम 5 बजे से खुली छत वाली बस की सवारी करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT