Updated on: 25 October, 2023 06:47 PM IST | Mumbai
Anmol Awasthi
सीबीएफसी के सदस्यों ने अक्षय कुमार की बेहद तारीफ की है और सदस्यों द्वारा स्टैंडिंग ओवेशन मिला है.
Pic Source - Twitter
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिंग फिल्म `मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू` इस शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू ए सर्टिफिकेट मिला है और साथ ही स्टैंडिंग ओवेशन के साथ फिल्म को सम्मान भी मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
फिल्म को रिलीज से पहले सीबीएफसी बोर्ड को भेजा गया था और अब बोर्ड के सदस्यों का यह शानदार रिएक्शन फिल्म को मिला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म `मिशन रानीगंज` को देखने के बाद सीबीएफसी के सदस्यों ने अक्षय कुमार की बेहद तारीफ की है. उन्होंने इस फिल्म को `इमोशनली मूविंग येट इंस्पायरिंग फिल्म` भी कहा है. सीबीएफसी के सदस्यों द्वारा स्टैंडिंग ओवेशन के सम्मान के साथ-साथ खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म को यू\ए सर्टिफिकेट भी दिया गया है.
`मिशन रानीगंज` में खिलाड़ी कुमार के साथ पॉपुलर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी अभिनय कर रही हैं. फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में दोनों का पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर में अक्षय के किरदार जसवंत गिल का रोमांटिक साइड दिखाया गया है. फिल्म में परिणीति उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं और पोस्टर में वह चेहरे पर शर्मीले एक्सप्रेशन के साथ नजर आ रही है.
फिल्म `मिशन रानीगंज` में अक्षय जसवंत सिंह गिल की कहानी को लेकर आ रहे हैं, जिन्होंने समय के खिलाफ दौड़ लगाई और नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाया. यह फिल्म खिलाड़ी कुमार और परिणीति चोपड़ा की इस साल आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने हाल ही में इसका एक दिलचस्प और शानदार ट्रेलर भी लॉन्च किया है जिसमें अक्षय कुमार को गुमनाम नायकों की शैली में दिखाया गया है. ट्रेलर ने फैंस और ऑडियंस को प्रभावित कर दिया है और फिल्म के लिए चर्चा जोरों पर है.
इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है और इसे जेजस्ट म्यूजिक ने संगीतबद्ध किया है. वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा प्रोड्यूस्ड यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो दर्शकों को एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव प्रदान करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT