Updated on: 25 September, 2025 12:26 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सलमान खान पर लगातार तंज करने वाले डायरेक्टर अभिनव कश्यप को राइटर चिंतन शाह ने करारा जवाब दिया है. शाह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए कश्यप की आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा कि सलमान पर तंज केवल अपनी पहचान बनाने की कोशिश है.
सलमान खान इस समय अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं.
इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े और सबसे मेहनती सुपरस्टार्स में से एक, सलमान खान, कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ अपनी ज़बरदस्त स्टारडम को एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि, दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप हाल के दिनों में लगातार सुपरस्टार को अपना निशाना बना रहे हैं, वे उन पर बार-बार भद्दे मज़ाक और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सलमान खान ने आलोचनाओं के बावजूद शांति और शालीनता बनाए रखी है, और किसी सार्वजनिक बहस से खुद को दूर रखे हुए हैं. ऐसे में, वेटर चिंतन शाह ने अभिनव कश्यप को करारा जवाब दिया है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शाह ने डायरेक्टर को करारा जवाब देते हुए सलमान का बचाव किया है और नकारात्मक बातों पर रोक लगा दी है.
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, ‘अभिनव कश्यप की पहली और एकमात्र पहचान? सलमान खान की वजह से. अभिनव कश्यप की हाल की कोशिश अपने नाम को चर्चा में लाने की? वो भी सलमान खान की वजह से.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मजेदार है कि एक आदमी का पूरा विकिपीडिया पेज एक करियर की तरह नहीं, बल्कि सलमान खान फैन-क्लब का नोट जैसा लगता है. सलमान खान के बिना, गूगल भी अभिनव कश्यप के बारे में सर्च पूरी नहीं कर पाएगा.’
View this post on Instagram
पुराने एक इंटरव्यू में फरिदून से बात करते हुए अभिनव कश्यप ने कहा था, “अरबाज़ ने कभी मुझे मदद करने की सोची ही नहीं, लेकिन उन्होंने मेरी देखभाल की, और मैं बहुत खुश हूं. लोग चाहते हैं कि मैं ‘दबंग 2’ करूं और अरबाज़ ने भी मुझसे फिल्म करने के लिए कहा, लेकिन मुझे अलग काम करना है.” इंटरनेट पर फैंस अब डायरेक्टर की यह दोहरी सोच की आलोचना कर रहे हैं और सुपरस्टार की इमेज खराब करने के लिए उन्हें आड़े हाथ ले रहे हैं.
काम की बात करें तो, सलमान खान इस समय अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं और यह 2020 में भारत और चीन के बीच गालवान घाटी में हुई संघर्ष पर आधारित है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT