Updated on: 12 December, 2023 03:16 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म को इसके एक्शन सीक्वेंस, म्यूजिक स्कोर और कास्ट परफॉरमेंस के लिए काफी तारीफ मिल रही है.
Emraan Hashmi News
Emraan Hashmi News: वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की "टाइगर 3" को बॉक्स ऑफिस और फैंस के बीच जबरदस्त सफलता मिली है. इस मौके पर इमरान ने कहा "किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है, जिससे आपकी वाइब मैच करती हो और सेट का माहौल पॉजिटिव और एनरजेटिक रहे. हालांकि, हम दोनों ही अलग-अलग सिनेमाई दुनिया से आते हैं, लेकिन दर्शकों का प्यार ऑन और ऑफ स्क्रीन उसी तरह बरकरार है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं."
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म को इसके एक्शन सीक्वेंस, म्यूजिक स्कोर और कास्ट परफॉरमेंस के लिए काफी तारीफ मिल रही है, लेकिन जो बात इस फिल्म को खास बनाती है, वह हैं इमरान हाशमी और सलमान खान के बीच के सीन्स, जो इस रोमांचक फिल्म में जासूसों की भूमिका निभाते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
View this post on Instagram
इमरान हाशमी ने इस फ्रेंचाइजी में आतिश रहमान एक खतरनाक विलन के किरदार से सभी को प्रभावित किया है. सलमान खान और इमरान हाशमी की दमदार जोड़ी और स्क्रीन पर उनकी जबरदस्त टक्कर दर्शकों को बांधे रखती है. फ़िल्म में उनकी स्क्रीन प्रजेंस अद्भुत है और वे बेहतरीन ढंग से डायलॉग डिलीवरी करते दिखे. फिल्म इमरान हाशमी को न केवल एक अभिनेता के रूप में दिखाती है बल्कि एक ऐसे कलाकार के रूप में भी पेश करती है, जो किसी भी किरदार में सहजता से कदम रखने में सक्षम हैं. टाइगर 3 की सफलता ने इंडस्ट्री में एक नई डायनामिक जोड़ी स्थापित की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT