होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > IPL 2024, KKR Shah rukh khan and Juhi Chawla: जूही चावला ने किया शाहरुख़ ख़ान को लेकर खुलासा, बोलीं, टीम के अच्छा न करने पर मुझ पर चिल्लाते हैं

IPL 2024, KKR Shah rukh khan and Juhi Chawla: जूही चावला ने किया शाहरुख़ ख़ान को लेकर खुलासा, बोलीं, टीम के अच्छा न करने पर मुझ पर चिल्लाते हैं

Updated on: 04 April, 2024 01:07 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

आईपीएल का क्रेज हर क्रिकेट प्रेमी को हमेशा रहता है. इस टूर्नामेंट में कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी शरीख़ होते हैं. इसमें प्रीति ज़िंटा और शाहरुख़ ख़ान का नाम शामिल है.

शाहरुख़ ख़ान और जूही चावला.

शाहरुख़ ख़ान और जूही चावला.

की हाइलाइट्स

  1. आईपीएल 2024 में टीम केकेआर के मालिक हैं जूही चावला और शाहरुख़ ख़ान
  2. जूही चावला ने किया शाहरुख़ को लेकर खुलासा, अच्छा न खेलने पर मुझ पर चिल्लाते हैं
  3. बोलीं, चाह कर भी साथ में नहीं देख सकते हैं मैच

IPL 2024 KKR owner Juhi Chawla and Shah Rukh Khan: आईपीएल का क्रेज हर क्रिकेट प्रेमी को हमेशा रहता है. इस टूर्नामेंट में कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी शरीख़ होते हैं. इसमें प्रीति ज़िंटा और शाहरुख़ ख़ान का नाम शामिल है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि एसआरके के साथ जूही चावला भी केकेआर टीम की मालकिन हैं.

दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं. साथ ही आईपीएल के माध्यम से  पार्टनशिप भी शेयर करते हैं लेकिन दोनों का इस दौरान साथ बैठना दुश्वार हो जाता है. दरअसल, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा खुद जूही चावला ने कहा है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जूही चावला ने कहा, "आईपीएल हमेशा एक्साइटिंग होता है. हम सभी अपने टेलीविजन सेट के सामने होते हैं, जब हमारी टीम खेलती है, उन्हें देखना दिलचस्प है और हम सभी काफी तनाव में होते हैं."


जूही चावला ने शाहरुख़ खान को लेकर कहा, "उनके साथ मैच देखना अच्छा नहीं है, क्योंकि जब हमारी टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही होती है, तो वो मुझ पर अपना गुस्सा निकालते हैं. मैं उनसे कहती हूं कि वो ये बात मुझे नहीं बल्कि टीम को बताएं. इसलिए हम मैच देखने के लिए सही लोग नहीं हैं. मुझे लगता है कि यही बात कई मालिकों के साथ भी लागू होती है, जब भी उनकी टीमे खेलती हैं, तो वो खुद पसीने से भीगे होते हैं." 

आपको बता दें बुधवार को केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच खेला गया था, जिसमें केकेआर की जीत हुई थी. इस जीत के बाद शाहरुख़ मैदान में पहुंचे और हारने वाली दिल्ली की टीम से मुलाकात की. इस दौरान वह कप्तान ऋषभ पंत से भी बात करते नज़र आए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK