Updated on: 19 March, 2024 07:26 PM IST | mumbai
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने 15 मार्च को सात फेरे लिए थे. अब कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्होंने स्वीट डिश की फोटो दिख रही है. कृति ने इसमें तीन फोटो शेयर की है.
कृति खरबंदा ने शेयर की पहली रसोई की फोटो.
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने 15 मार्च को सात फेरे लिए थे. अब कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्होंने स्वीट डिश की फोटो दिख रही है. कृति ने इसमें तीन फोटो शेयर की है. इन फोटोज़ में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इन तीन फोटोज़ में कृति खरबंदा पहली रसोई की झलक दिखा रही हैं. दूसरी तस्वीर में वो पुलकित की दादी का आशीर्वाद लेती हुई दिख रही हैं और उन्होंने लिखा कि दादी ने अप्रूव कर दिया. आखिरी फोटो में कृति हलवा गार्निश करती हुई नज़र आ रही हैं.
कृति का ससुराल में ग्रैंड वैलकम हुआ है. ढोल नगाड़ों के साथ वो डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. अपने पति पुलकित के साथ डांस करती हुई वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर भरे कृति साड़ी में दिखाई दे रही हैं. वहीं, पुलकित व्हाइट कुर्ते में भी शानदार लग रहे हैं.
अपनी स्टोरी पर कृति ने शेयर की पहली रसोई की फोटो
कृति ने ट्रैंड फॉलो करते हुए लाल साड़ी ही पहनी है. उन्होंने इसमें फूलों वाली साड़ी कैरी की है. इस दौरान खुशी से पुलकित सीटी बजाते भी नज़र आ रहे हैं. कृति के सास ससुर ने उनकी पैसों से नज़र भी उतारी.
इससे पहले दोनों की शादी का फोटो भी काफी वायरल हुआ था. इस फोटो में पुलकित कृति को मंगलसूत्र पहनाते नज़र आ रहे थे और पुलकित की शेरवानी में गायत्री मंत्र लिखा था. पेस्टल पिंक लहंगे में कृति भी काफी सुंदर लग रही थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT