Updated on: 07 April, 2024 10:12 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Nitesh Tiwari Ramayan: हाल ही में नितेश तिवारी की फिल्म रामायण के सेट से हाल ही में कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हुआ था. इसके बाद नितेश तिवारी बहुत नाराज़ हैं. ऐसे में उन्होंने सेट पर आने वालों के लिए नो-फोन पॉलिसी लगा दी है.
नितेश तिवारी और अरुण गोविल
हाल ही में नितेश तिवारी की फिल्म रामायण के सेट से हाल ही में कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हुआ था. इसके बाद नितेश तिवारी बहुत नाराज़ हैं. ऐसे में उन्होंने सेट पर आने वालों के लिए नो-फोन पॉलिसी लगा दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की मानें तो डॉयरेक्टर और उनकी टीम ने शूटिंग शुरू होने पर एक्स्ट्रा स्टाफ और क्रू को सेट से बाहर रहने का निर्देश भी दिया है. सीन के हिसाब से केवल ज़रूरी स्टार्स और टेक्नीशियन को सेट पर रहने के लिए कहा गया है. सीन के हिसाब से केवल जरूरी स्टार्स और टेक्नीशियन को सेट पर रहने के लिए कहा गया है.
हाल ही में वायरल हुई थी तस्वीरें
इस फिल्म में अरुण गोविल को दशरथ, रानी कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता की फोटो वायरल हुई थी. इस फिल्म में रणवीर कपूर को राम की भूमिका में लिया गया है. लारा दत्ता को पर्पल साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी में देखा गया था. उनके साथ एक्ट्रेस शीबा चड्ढा को भी मैरून आउटफिट में देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि वह मंथरा का किरदार निभाने वाली हैं.
मुंबई फिल्म सिटी में बना है गुरुकुल सेट
पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सिटी में गुरुकुल का सेट तैयार हो चुका है. यहां फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन के बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शूटिंग कर रहे हैं. जल्द ही रणबीर भी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इससे फिल्म की टीम चाहती है कि कोई फुटेज लीक न हो.
तीन पार्ट में होगी रिलीज़
मेकर्स फिल्म रामायण को 3 पार्ट में रिलीज़ करेंगे. पहला पार्ट अगले साल के सेकेंड हाफ तक रिलीज़ कर दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो सीता के किरदार में साई पल्लवी को कास्ट किया गया है. इस फिल्म में रावण के रोल में KGF स्टार यश देखे जा सकते हैं. खबरों की मानें तो एक्टर रणबीर कपूर फिल्म `रामायण`के लिए वॉयस और डिक्शन की ट्रेनिंग लेंगे. इस फिल्म के लिए एक्टर पहले से ही काफी मेहनत कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT