Updated on: 02 July, 2025 02:42 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
विधानमंडल में विपक्ष द्वारा किसानों के मुद्दों पर हंगामे के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है, लेकिन विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है.
X/Pics, Ajit Pawar
आज विधानमंडल में विपक्ष द्वारा किसानों के मुद्दों पर किए जा रहे हंगामे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जोरदार प्रतिक्रिया दी. अजित पवार ने कहा, "हमारे किसानों के प्रति हमारी गहरी संवेदनशीलता और सहानुभूति है, लेकिन विपक्ष का उद्देश्य केवल इन मुद्दों पर राजनीति करना है. सरकार किसानों से जुड़े विषयों पर कभी भी चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शेतकरी हा लाखोंचा पोशिंदा आहे आणि राज्यातलं सरकार शेतकऱ्यांचंच सरकार आहे. शेतकऱ्यांचे प्रश्न, अडचणी समजून घेऊन त्या सोडवणं, शेतकऱ्यांना मदत करणं ही सरकारची जबाबदारी असून आमचं सरकार ती पार पाडेलंच. शेतकऱ्यांच्या सर्व प्रश्नांवर केव्हाही चर्चा करण्यास सरकार तयार आहे. मात्र… pic.twitter.com/Jc69KY1Ge5
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) July 2, 2025
उन्होंने दोहराया कि किसानों की भूमिका और महत्व को लेकर सरकार के भीतर कोई मतभेद नहीं है — किसान करोड़ों लोगों का पेट भरने वाले हैं. उनके मुद्दों को समझना, समाधान देना और उन्हें हर संभव सहयोग देना सरकार की जिम्मेदारी है और यह दायित्व पूरी ईमानदारी से निभाया जाएगा.
पवार ने कहा कि सरकार के पास हर सवाल का जवाब है और उसे किसी भी बहस से डर नहीं है. "सत्र शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया था कि सरकार चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है. विपक्ष के पास कल किसानों के मुद्दों को अपने प्रस्ताव के माध्यम से उठाने का सुनहरा अवसर है," उन्होंने कहा.
पवार ने आगे कहा कि सरकार किसानों की कठिनाइयों से भली-भांति अवगत है. "सरकार उन्हें दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने हमेशा किसानों के साथ खड़े होकर काम किया है और आगे भी मजबूती से खड़े रहेंगे. हमारा विश्वास केवल शब्दों में नहीं, कार्यों में है.
आखिर में पवार ने कहा कि कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. "हम किसी भी हाल में अपने किसानों को पीछे नहीं छोड़ेंगे. महाराष्ट्र के अन्नदाताओं के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है," उन्होंने स्पष्ट किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT