Updated on: 07 July, 2025 11:25 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
PVRINOX के CEO कमल जियानचंदानी ने आमिर खान को `सितारे ज़मीन पर` की सफलता पर सम्मानित करने के बाद आभार व्यक्त किया.
थिएटर मालिकों ने एक इवेंट आयोजित कर आमिर खान को धन्यवाद कहा, बड़े पर्दे पर विश्वास बनाए रखने और दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों में लाने के लिए.
सितारे जमीन पर साल 2007 की ब्लॉकबस्टर तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल है जो पूरे देश में लोगों के दिलों को छू रही है. फिल्म ने न सिर्फ इमोशंस को जगाया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ज़बरदस्त कमाई करते हुए तारीफ़ें बटोरी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह फिल्म आमिर खान के फिल्मों के प्रति प्यार को दिखाती है. उन्होंने सोच-समझकर इसे सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फैसला किया और किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नहीं डाला. आमिर का यह कदम थिएटर मालिकों के लिए फायदेमंद साबित हुआ. इसी वजह से थिएटर वालों ने एक खास इवेंट करके आमिर खान को धन्यवाद कहा, बड़े पर्दे पर विश्वास बनाए रखने और लोगों को फिर से थिएटर लाने के लिए.
आमिर खान के थियेटर में `सितारे ज़मीन पर` रिलीज़ करने पर आभार जताते हुए PVRINOX के सीईओ कमल जियानचंदानी ने कहा: "आमिर सर ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो बॉक्स ऑफिस के बाप हैं. `सितारे ज़मीन पर` के ज़रिए उन्होंने न सिर्फ एक दमदार और दिल छू लेने वाली फिल्म दी, बल्कि थियेटर में फिल्में रिलीज़ करने के अपने भरोसे को भी दोहराया. देशभर से सिनेमाघरों से जुड़े लोग एकजुट होकर उनके इस विश्वास को सलाम करने पहुंचे और उनसे यही गुज़ारिश की कि वो बार-बार बड़े पर्दे पर वापस आएं.”
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर `शुभ मंगल सावधान` बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ `सितारे जमीन पर` में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं.
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी `सितारे जमीन पर` में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है. इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है. आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT