सोमवार को जान्हवी कपूर अपनी आगमी रिलीज होने वाली फिल्म `उलझ` के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आई. (Photographer-yogen shah)
उलझ` ट्रेलर लॉन्च इवेंट में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन नजर आए.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता राजेश तैलंग का हटके अंदाज दिखाई दिया.
मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जान्हवी ने लग्जरी ब्रांड Balmain के व्हाइट बॉडीकॉन गाउन पहनी नजर आई.
व्हाइट बॉडीकॉन गाउन में अभिनेत्री जान्हवी बेहद अच्छी लग रही थी.
मुंबई ने हुए `उलझ` ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जान्हवी कपूर के अलावा फिल्म की पूरी टीम दिखाई दी.
बात अगर फिल्म `उलझ` की करें तो, यह फिल्म अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसे देखते हुए फिल्म की टीम ने `उलझ` का प्रमोशन शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT