होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > फोटो > कश्मीर की खूबसूरत वादियों में सारा अली खान का वेकेशन, दोस्तों के साथ इन्जॉय करती आईं नजर
कश्मीर की खूबसूरत वादियों में सारा अली खान का वेकेशन, दोस्तों के साथ इन्जॉय करती आईं नजर
Share :
Sara Ali Khan Vacation Latest Photos: बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री सारा अली खान की कुछ तस्वीरें इस समय फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अदाकारा कश्मीर की खूबसूरत वादियों में वेकेशन इन्जॉय करती दिखाई दी. इन तस्वीरों में सारा के साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं.
Updated on : 25 July, 2024 02:39 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
बुधवार को सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को खुश कर दिया हैं.
Share:
अभिनेत्री ने पोस्ट एक तस्वीर में वह दोस्तों के साथ कश्मीरी रोटी, कहवा, और चाय का मजा लेती दिखाई दी.
Share:
बता दें, कहवा एक खास कश्मीरी पेय है जो दालचीनी, इलायची, स्टार ऐनीज और केसर जैसे मसालों से बनाया जाता है, जिसे आमतौर पर चीनी या शहद से मीठा किया जाता है और बादाम के साथ सजाया जाता है.
Share:
शेयर फोटोज में सारा, जंगल में खड़ी होकर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेती दिखाई दी.
Share:
सारा इन तस्वीरों में नियॉन ग्रीन कलर के टॉप और पैंट पहनी नजर आई. इसी कलर से मिलते-जुलते जूते और एक शॉल में दिखाई दी.
Share:
हाल ही में सारा `ऐ वतन मेरे वतन` में अहम भूमिका अदा करती नजर आई थी.
Share:
इसके अलावा अभिनेत्री बहुत जल्द `मेट्रो... इन दिनों` में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वह आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगी, जिसे अनुराग बसु ने निर्देशित किया है.
Share:
बता दें, अनुराग बसु `गैंगस्टर,` `मर्डर,` `बर्फी,` और `लूडो` जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
Share:
सारा की एक और फिल्म `स्काई फोर्स` भी आने वाली है, जिसमें वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और शरद केलकर के साथ अभिनय करेंगी.
Share:
`स्काई फोर्स` भारत के 1965 के भारत-पाकिस्तान वायु युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयर बेस पर भारत के प्रतिशोधी हवाई हमले पर आधारित बताई जाती है, जिसे भारत का पहला और सबसे घातक हवाई हमला माना जाता है.
Share:
सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने हो रहे हैं.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK