मंगलवार सुबह जान्हवी ने गणपती बप्पा का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची थी. Photos/Yogen Shah
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में अभिनेत्री नंगे पैर चलकर पहुंची थी.
जान्हवी कपूर इस दौरान अपनी टीम और सुरक्षाकर्मियों से घिरी नजर आईं.
मंदिर के अंदर और बाहर जाते समय जान्हवी ने कैमरे से दूरी बनाए रखी.
अभिनेत्री अक्सर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए दर्शन करने के लिए मंदिर जाती रहती हैं.
जान्हवी कपूर इस दौरान पेस्टल पिंक एथनिक लुक में बेहद अच्छी लग रही थी.
जान्हवी कपूर आने वाले दिनों में कई बेहतरीन फिल्मों में अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी.
राम चरण की आगामी फिल्म में जान्हवी कपूर अभिनय करने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन बुच्ची बाबू सना ने किया है. इसके अलावा जान्हवी कपूर के पास `देवरा`, `मिस्टर और मिसेज माही` और `सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी` जैसी फिल्में भी हैं.
ADVERTISEMENT