रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, साउथ मेगास्टार रजनीकांत से लेकर शाहिद कपूर की मूवी भी शामिल
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (9 फरवरी)
अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन अहम भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म सिनेमाघरों में 9 फरवरी, 2024 यानी वेलेंटाइन तक रिलीज होगी.
लाल सलाम (9 फरवरी)
ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित, `लाल सलाम` फिल्म में लीड रोल में साउथ मेगास्टार रजनीकांत नजर आएंगे. इस फिल्म में विष्णु विशाल, विक्रांत, विग्नेश, लिविंगस्टन, सेंथिल और थम्बी रमैया भी हैं.
क्रैक - जीतेगा तो जिएगा (23 फरवरी)
विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन और नोरा फतेही की फिल्म `क्रैक - जीतेगा तो जिएगा` के दिखाई देंगे. फिल्म को विद्युत जामवाल ने प्रोड्यूस भी किया है.
आर्टिकल 370 (23 फरवरी)
यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोविल और वैभव ततवावाड़ी अभिनीत यह फिल्म आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन देखने मिलेंगे.
आर्य अंतिम वार (9 फरवरी) डिज्नी+हॉटस्टार
`आर्य अंतिम वार` सीरीज के जरिए सुष्मिता सेन फिर से दर्शकों के सामने आएंगी. इस सीरीज का प्रीमियर 9 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा.
भक्षक (9 फरवरी) - नेटफ्लिक्स
`भक्षक` को पुलकित ने डायरेक्ट किया है वहीं गौरी खान और गौरव वर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म में अहम भूमिका में भूमि पेडेकर दिखाई देंगी. फिल्म का प्रीमियर 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है.
ADVERTISEMENT