Updated on: 28 April, 2024 01:23 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
परिवारवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से अमृता पांडेय का देह उतार कर पुलिस को इसकी जानकारी दी.
अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ से धूमधाम से हुई थी.
Amrita Pandey Death: मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय का संदिग्ध हालत में उनका शव मिला है. आदमपुर इलाके के दिव्य धाम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 में अभिनेत्री की लाश पंखे से झूलती मिली. घटना सामने आने के बाद आदमपुर इलाके में हड़कंप मच गया. परिवारवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से अमृता पांडेय का देह उतार कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने अभिनेत्री की बॉडी तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, जोगसर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही मौके पर फॉरेंसिक की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जब मृतक अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय का मोबाइल को खंगाला तो पता चला कि मरने से पहले अभिनेत्री ने सुबह 10 बजे चौकाने वाला व्हाट्सऐप स्टेट्स लगाया था. अमृता पांडेय ने लिखा था, `क्यों दो नाव पर सवार थी उसकी जिंदगी, हमने नाव डूबाकर उसका सफर आसान कर दिया.` व्हाट्सऐप स्टेट्स के जरिए पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आदमपुर के एसपी श्री राज ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि हम परिजनों से पूछताछ कर रहे है. मामले में आगे की जांच चल रही है. बड़ा सवाल यह है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय एक बड़ा नाम था. एक मुकाम हासिल के बाद रहस्यमयी तरीके से मौत होना कई सवाल खड़े करता है. पुलिस ने बताया कि हमने पता चला है कि वह पिछले कुछ समय से परेशान चल रही थी. अभिनेत्री लगातार डिप्रेशन वाला स्टेट्स डालती दिखाई दे रही थी.
परिजनों ने कहा कि हाल ही में अमृता की बहन वीणा की शादी हुई. शुक्रवार की रात परिवार के साथ अमृता ने खूब मस्ती की थी. इसके बाद अचानक क्या हुआ कि उसने इतना पड़ा कदम उठाया. अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ से धूमधाम से हुई थी. चंद्रमणि झांगड़ पेशे से एनिमेशन इंजीनियर हैं. इन दोनों का अपना कोई बच्चा नहीं है. वह अपना करियर करना चाहती थी. अमृता पांडेय की बहन के मुताबिक वह अपने करियर को लेकर काफी परेशान रहती थी. वह डिप्रेशन में थी, मेरी बहन अपना इलाज भी करा रही थी. बता दें, भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय ने हिंदी समेत कई फिल्मों और सीरीयल में अहम भूमिका निभाई हैं. इसके अलावा वह वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम कर चुकी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT