Updated on: 02 January, 2024 06:09 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल - भक्ति गीत, भजन एवमं मंत्र सुनने एवं देखने का एक उत्तरकृष्ट स्थान है.
श्रीमद्भगवद गीता
मोक्षदा एकादशी, जिसे गीता जयंती के रूप में भी जाना जाता है, इस दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद्भगवद गीता की गहन शिक्षा दी थी. इस विशेष अवसर पर, माना जाता है कि संपूर्ण श्रीमद्भगवद गीता के पाठ को सुनने मात्र से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में समृद्धि आती है. शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल - भक्ति गीत, भजन एवमं मंत्र सुनने एवं देखने का एक उत्तरकृष्ट स्थान है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गीता जयंती के पावन अवसर पर शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल ने संगीतमय श्रीमद्भगवद गीता पाठ का लाइव स्ट्रीमिंग किया. अब इन अध्यायों को सुनने के लिए, आप शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल पर लॉग इन कर सकते हैं. यह अपनी तरह की पहली संगीतमय धार्मिक प्रस्तुति है, जिसे गुरुजी श्री जी. नारायण के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है.
इसमें भारत के दिग्गज गायकों की आवाजें शामिल हैं, जिनमें श्री कृष्ण के रूप में सुरेश वाडकर, अर्जुन के रूप में रूप कुमार राठोड और संजय के रूप में संज-वी शामिल हैं. इस अद्वितीय दिव्य अनुभव का हिस्सा बनने के लिए शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल पर लॉग ऑन करें. शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड में नॉन-बॉलीवुड श्रेणी के प्रमुख अर्पित मानकर ने कहा कि वह पवित्र ग्रंथ के श्लोकों लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं.
अर्पित मानकर ने कहा, शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड में नॉन-बॉलीवुड श्रेणी के प्रमुख अर्पित मानकर ने कहा, _"गीता जयंती के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए संपूर्ण श्रीमद्भगवद गीता की संगीतमय प्रस्तुति की लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन करके हमें ख़ुशी हुई. हमारा उद्देश्य है संपूर्ण श्रीमद्भगवद गीता की संगीतमय प्रस्तुति दुनिया भर के सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए सुगम बनाएं, उन्हें पवित्र ग्रंथ सुनने और इन श्लोकों की अगाध शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित करें."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT