होम > मनोरंजन > टेलीवीज़न न्यूज़ > आर्टिकल > फ्लाइट लेट लेकर एयरलाइन पर भड़के कपिल शर्मा, वीडियो पोस्ट कर बोले- `तुम झूठे हो...`

फ्लाइट लेट लेकर एयरलाइन पर भड़के कपिल शर्मा, वीडियो पोस्ट कर बोले- `तुम झूठे हो...`

Updated on: 30 November, 2023 08:30 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक के बाद एक कई पोस्ट जारी करते हुए एयरलाइन पर अपना गुस्सा निकलते हुए दिखाई दिए. कपिल ने शेयर किया हुआ वीडियो फैंस के बीच वायरल होता दिखाई दे रहा हैं.

कपिल शर्मा ने एयरलाइन को कहा झूठा

कपिल शर्मा ने एयरलाइन को कहा झूठा

की हाइलाइट्स

  1. एयरलाइन पर भड़के कपिल शर्मा
  2. कपिल शर्मा ने एयरलाइन को कहा झूठा

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक के बाद एक कई पोस्ट जारी कर अपनी परेशनी सबके सामने रखी है. दरअसल बुधवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर कपिल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही कॉमेडियन ने अपना गुस्सा जाहीर करते हुए एयरलाइन इंडिगो की आलोचना भी की. कपिल ने अपनी परेशनी बताते हुए विकलांगों को होने वाली समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए कपिल ने अपने पहले पोस्ट में लिखा- `डिअर @IndiGo6E पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार करवाया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? वास्तव में? हमें बस से उड़ान भरनी चाहिए थी.`

कपिल ने आगे लिखा- `रात के 8 बजे हैं. अब तक कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है. आपको लगता है कि इस तरह की हालत में हम उड़ान भर सकते हैं. कभी नहीं ? #इंडिगो 6E 5149 #बेशर्म (sic).`



इसके बाद कॉमेडियन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- `अब वे सभी यात्रियों को विमान से उतार रहे हैं. हमें कह रहे हैं कि हम सभी को दूसरे विमान से भेजेंगे. इसके लिए हमें सभी को सुरक्षा जांच के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा।`


कपिल ने नाराज यात्रियों को शांत करने की कोशिश कर रहे एयरलाइन कर्मचारियों का भी वीडियो शेयर किया है. इस दौरान कपिल इस सभी को झूठा और बेशर्म कहते हुए दिखाई दिए. अपने अलगे पोस्ट में लिखा- ` आपकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है @IndiGo6E व्हील चेयर पर कुछ बुजुर्ग यात्री हैं, जिनका स्वास्थ्य बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। शर्म आनी चाहिए #indigo।`

 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK