Updated on: 31 July, 2024 10:33 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आज यानी 31 जुलाई, बुधवार को सावन कृष्ण पक्ष में कामिका एकादशी व्रत मनाया जा रहा है. कामिका एकादशी पर कई सारे शुभ संयोग बन रहे हैं. एकदाशी के दिन बनने वाले संयोग से कई राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
Kamika Ekadashi vrat: आज यानी 31 जुलाई, बुधवार को सावन कृष्ण पक्ष में कामिका एकादशी व्रत मनाया जा रहा है. कामिका एकादशी पर कई सारे शुभ संयोग बन रहे हैं. एकदाशी के दिन बनने वाले संयोग से कई राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव की उपासना की जाती है. श्रावण मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को कामिका एकादशी तिथि के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी के दिन जो भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं उन्हें पुण्यफल की प्राप्ति होगी.
एकादशी और पारण का ऐसा है मुहूर्त
कामिका एकादशी की तिथि 30 जुलाई को शाम 4 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी. ये तिथि 31 जुलाई यानी आज दिन में 3 बजकर 55 मिनट तक रहेगी. कामिका एकादशी पारण 1 अगस्त को सुबह 5 बजकर 43 मिनट से सुबह 8 बजकर 24 मिनट तक होगा.
ये बन रहे हैं योग
कामिका एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि आज सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है. इस दिन सूर्योदय में स्नान आदि से निवृत होकर भगवान विष्णु के सामने दीप प्रज्वलित कर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर को स्थापित करें.
भगवान को फल में आम और केला, पीले फूल, पंचामृत चढ़ाएं और भोग में तुलसी की पत्ती ज़रूर रखें. भगवान विष्णु को तुलसी की पत्ती अतिप्रिय है, उन्हें इस दिन खास तौर पर ये तुलसी पत्र चढ़ाने चाहिए. व्रत वाले दिन रात भर भगवान विष्णु का भजन कीर्तन करें. दिन भर भगवान की भक्ति और भजन में लीन रहना चाहिए. व्रत पारण के समय खुद भी भोजन ग्रहण करना चाहिए.
आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए इस दिन तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक चलाकर ऊं नमो भगवते नारायणाय` मंत्र का जाप करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT