Updated on: 22 February, 2024 01:01 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल,घटना में एक शख्स ने बिल्ली और उसके चार नवजात बच्चों की जान बचा ली. दरअसल, चेंबूर में रहने वाले एक शख्स के कार के बोनट में बिल्ली और उसके चार बच्चे मिले.
प्रतिकात्मक तस्वीर
मुंबई: एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल,घटना में एक शख्स ने बिल्ली और उसके चार नवजात बच्चों की जान बचा ली. दरअसल, चेंबूर में रहने वाले एक शख्स के कार के बोनट में बिल्ली और उसके चार बच्चे मिले. बिल्ली ने कार के हुड में आकर बच्चों को जन्म दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस मामले पर चेंबूर निवासी अनिकेत भोंडवे ने बताया कि वह ऑफिस गए थे, वहां उन्होंने पार्किंग के दौरान आवाज सुनी, लेकिन उनको लगा कि एक कोई आवारा बिल्ली आवाज़ कर रही होगी.
इसके बाद वो कार लेकर निकल गए. जब ऑफिस पहुंचे तो भी ऐसी आवाज़ सुनाई दी. उन्होंने अनसुना करके दिनभर काम किया. इसके बाद शाम को जब ङर वापसी के लिए गाड़ी निकाली तो बिल्ली रुक रुक कर चिल्ला रही थी और म्याऊ-म्याऊ की आवाज स्पष्ट तौर पर सुनाई दे रही थी.
मामले पर उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया, `मैंने कार के अंदर देखा, लेकिन कोई बिल्ली नहीं मिली... जब मैंने बोनट खोला, तो मुझे अंदर एक बिल्ली मिली, जिसके अंदर चार बिल्ली के बच्चे नजर आए.`
इसके बाद उन्होंने एक पशु कल्याण एनजीओ, रेसकिंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (रॉडब्ल्यू) को फोन किया. एनजीओ के कार्यकर्ता राजेश महादिक ने कहा कि बिल्ली के बच्चे बिखरे हुए थे. हमने बिल्ली और उसके बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन मां अक्रामक थी.
सह-बचावकर्ता सिद्धांत धनवाडे जो घरेलू बिल्लियों को संभालने में माहिर हैं. उन्होंने कहा, बिल्ली ने उन्हें काटने और पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह बाद में शांत हो गई. उसे बाहर निकाला गया. मां को भूख लगी थी, क्योंकि वह सारा दिन अंदर फंसी थी. बाहर निकलते ही वह भाग गई. इसके बाद बचावकर्ताओं ने उन्हें बाहर निकाला.बाद में वह अपने बच्चों को लेने लौटी. सभी बच्चों और मां को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया.
काफी रहस्य की बात है कि बिल्ली कार के बोनट के नीचे आई कैसे. वह बच्चों को ठंड से बचाना चाहती होगी इसलिए बोनट से बाहर आई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT