Updated on: 07 December, 2024 05:02 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वरिष्ठ पत्रकारों के लिए ‘आचार्य बालशास्त्री जांभेकर पत्रकार सम्मान योजना’ के तहत मासिक सम्मान राशि बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने डोईफोडे की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार इस विषय पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि वरिष्ठ पत्रकारों को दी जाने वाली ‘आचार्य बाल शास्त्री जाम्भेकर पत्रकार सम्मान योजना’ की मासिक सम्मान निधि को बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा. इसके साथ ही इस योजना के मानदंडों में भी ढील देने का फैसला किया जाएगा. उन्होंने यह घोषणा मंत्रालय के प्रेस रूम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. मुख्यमंत्री बनने के बाद फडणवीस पहली बार मंत्रालय के प्रेस रूम में पहुंचे, जहां मंत्रालय और विधानमंडल संवाददाता संघ की ओर से अध्यक्ष प्रमोद डोईफोडे ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डोईफोडे ने वरिष्ठ पत्रकारों की समस्याओं और सम्मान निधि में वृद्धि का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 9 मई 2023 को सह्याद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में इस निधि को बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन यह फैसला अभी तक लागू नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डोईफोडे ने कहा, "हमने कई बार सरकार से आग्रह किया कि जिस तरह अन्य योजनाओं के तहत विभिन्न वर्गों को लाभ दिया गया है, उसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकारों को भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाए." उन्होंने सरकार से इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने की अपील की.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने डोईफोडे की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार इस विषय पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले कुछ हफ्तों में इस निर्णय को लागू करने के लिए एक आधिकारिक सरकारी आदेश (जीआर) जारी किया जाएगा.
मार्च 2024 में लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने से पहले इस निधि को बढ़ाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह निर्णय लंबित रहा. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
इस अवसर पर मंत्रालय एवं विधानमंडल संवाददाता संघ के महासचिव प्रवीण पुरो, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, कार्यकारिणी सदस्य खंडूराज गायकवाड, भगवान परब, आलोक देशपांडे और मनोज मोघे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे. पत्रकारों ने सरकार के इस सकारात्मक कदम का स्वागत किया और जल्द से जल्द निर्णय लागू करने की मांग दोहराई.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि सरकार वरिष्ठ पत्रकारों के कल्याण के लिए और भी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे पत्रकारिता क्षेत्र में वर्षों से सेवा कर रहे अनुभवी पत्रकारों को प्रोत्साहन और सुरक्षा मिल सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT